Thursday, 29 August 2024

खदानों में चोरी के मामलों में गिरफ्तारी का सिलसिला जारी

 


**पाथाखेड़ा, बैतूल:** पाथाखेड़ा पुलिस द्वारा खदानों में हो रही चोरी के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी है। हाल ही में खदान में हुई चोरी के मामले में एक और आरोपी को जेल भेजा गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी और अनुविभागीय अधिकारी श्री रोशन जैन के मार्गदर्शन में की गई। इस पूरे अभियान की कमान थाना प्रभारी सारणी श्री अरविंद कुमरे और चौकी प्रभारी उनि वंशज श्रीवास्तव ने संभाली।


दिनांक 08 जुलाई 2024 की रात लगभग 12:30 बजे, तावा-01 खदान से अज्ञात चोरों द्वारा केबल (तार) चोरी की घटना हुई थी। इस घटना के संदर्भ में थाना सारणी में अपराध क्रमांक 343/24 धारा 331(4), 305(ई) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की तफ्तीश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि डिलिंग कैंप के खंडहर के पास एक व्यक्ति मोटर साइकिल और केबल वायर लेकर खड़ा है।


पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश दी, जिसमें आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पवन, पिता प्रमोद मरकाम, उम्र 19 वर्ष, निवासी ओझाढाना, पाथाखेड़ा, थाना सारणी, जिला बैतूल बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 08 जुलाई 2024 की रात अपने साथियों के साथ मिलकर तावा-01 खदान में चोरी की थी।


पुलिस ने आरोपी पवन के कब्जे से एक मोटरसाइकिल जिसकी कीमत ₹10,000 और 4 फीट 9 इंच कॉपर केबल वायर जिसकी कीमत ₹3,000 है, जब्त की। आरोपी को आज बैतूल की माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां जेल वारंट जारी होने के बाद उसे जिला जेल बैतूल में निरुद्ध कर दिया गया।


इस पूरी कार्रवाई में चौकी पाथाखेड़ा, सारणी पुलिस, और जिला सायबर सेल बैतूल की सराहनीय भूमिका रही।

Thursday, 22 August 2024

पाथाखेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुए के अड्डे पर छापा, 10 आरोपी गिरफ्तार, 22,570 रुपये नकद जब्त**


सारनी : 21 अगस्त 2024 की रात को, पाथाखेड़ा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में जुए के अड्डे पर छापा मारकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया के निर्देशानुसार, जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, पाथाखेड़ा चौकी की पुलिस ने यह कार्रवाई की।



पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि न्यू मार्केट, पाथाखेड़ा में एक बंद घर में जुए का अड्डा चल रहा है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव ने तुरंत थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अरविंद कुमरे को सूचित किया, जिन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के तहत त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद, एसडीओपी सारणी श्री रोशन जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घर की घेराबंदी की और मौके पर जुआ खेल रहे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


इस छापेमारी में कुल 22,570 रुपये नकद और ताश के 52 पत्तों की गड्डी भी जब्त की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अजय भारती, आकाश भारती, हरिओम यादव, जयप्रकाश डेहरिया, फारूख अहमद, ललन गुप्ता, विजय खबसे, सदानंद चौहान, अशोक चौहान और अशीम अंसारी शामिल हैं।


इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी वंशज श्रीवास्तव,  आर.के.बी. कुमरे, प्र.आर. 333 आसिफ खान, प्र.आर. 292 बसंत उइके, आर.एस. 608 सुभाष मंडोई, रु. 285 रविमोहन दरशामा, रु. 388 राजू वरकड़े, निजी 151 हीरालाल, निजी 20 सुभाष रघुवंशी, निजी 296 विनोर वरकड़े, और महिला निजी 47 उर्मीला विश्वकर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विशेष रूप से, आर. 285 रविमोहन दर्शिमा का योगदान इस कार्रवाई में अहम रहा।

Tuesday, 20 August 2024

भैंस चोरों को किया गिरफ्तार, ₹9,20,000/- का मशरूका बरामद**



**भैंस चोरों को किया गिरफ्तार, ₹9,20,000/- का मशरूका बरामद**



दिनांक 19/08/24 को फरियादी ब्रज सिरसाम, निवासी कोलगांव ने थाना सारणी में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 18/08/24 की रात को उसकी भैंस, जिसे उसने अपने घर के सामने बांधकर रखा था, को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। इसी दिनांक को फरियादी कुणाल मानकर, निवासी शोभापुर कॉलोनी, पाथाखेड़ा ने भी रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 17/08/24 की रात को उसकी भैंस भी घर के सामने से चोरी हो गई।



प्राप्त रिपोर्टों पर थाना सारणी में अपराध पंजीबद्ध किया गया और विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान यह जानकारी मिली कि घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में एक पिकअप वाहन में 03 भैंसों को ले जाते हुए पकड़ा गया है। फरियादियों को मौके पर ले जाकर भैंसों की पहचान करवाई गई, जिसमें दोनों फरियादियों ने अपनी भैंसों को पहचान लिया।


प्रकरण में आरोपी राजू पिता मुंशी बारसे, निवासी ग्राम जाजलपुर, थाना सारणी, विशाल पिता फतेह सिंह मर्शकोले, निवासी ग्राम माथनी, थाना सारणी, एवं श्याम पिता गिरधारी लाल धुर्वे, निवासी ग्राम खकरा ढाना, थाना सारणी को गिरफ्तार किया गया। चोरी की गई 03 भैंसों की कुल कीमत ₹1,20,000/- और पिकअप वाहन की कीमत ₹8,00,000/- कुल मिलाकर ₹9,20,000/- का मशरूका बरामद किया गया। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भैंसों की चोरी की थी और इन्हें बेचने के लिए भोपाल ले जा रहे थे। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।


**सराहनीय भूमिका:**  

उप निरीक्षक सुनील गौर, एएसआई हरिनारायण यादव, प्रधान आरक्षक किशन शैलू, आरक्षक जितेंद्र जाट, आरक्षक मोनू, एवं आरक्षक महेश भलावी ने इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सारनी के वार्ड क्रमांक 08 में बंदरों का आतंक, रहवासी भयभीत**

 **सारनी के वार्ड क्रमांक 08 में बंदरों का आतंक, रहवासी भयभीत**



**सारनी, बैतूल (म.प्र.)** — नगर पालिका सारनी के वार्ड क्रमांक 08, स्टेट बैंक कॉलोनी (माँ सरस्वती वार्ड) में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कॉलोनी में लगभग पाँच से अधिक बंदरों का एक समूह लगातार दिन-रात विचरण कर रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों के लिए घर से बाहर निकलना और अपनी दैनिक गतिविधियाँ पूरी करना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है।


रहवासियों के अनुसार, बंदरों की आक्रामकता और हिंसक प्रवृत्ति के कारण हाल के दिनों में कई लोग बंदरों के हमले का शिकार हो चुके हैं। छोटे बच्चे, महिलाएं, और बुजुर्ग विशेष रूप से इस खतरे से प्रभावित हो रहे हैं, क्योंकि बंदरों द्वारा काटे जाने या दुर्घटनाग्रस्त होने का डर हमेशा बना रहता है। इसके अलावा, मंकीपॉक्स जैसी गंभीर बीमारियों के फैलने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में भय और मानसिक तनाव का माहौल है।



रहवासियों ने नगर पालिका से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है। उनका अनुरोध है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए और बंदरों को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ने की व्यवस्था की जाए, ताकि लोग बिना किसी भय के अपने जीवन को सामान्य रूप से जी सकें और दैनिक कार्यों को सुचारू रूप से पूरा कर सकें।

Monday, 19 August 2024

लूट का आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे, नकदी और चोरी का मॉल बरामद

लूट का आरोपी पुलिस गिरफ्त में, नकदी और चोरी का माल बरामद



**सारणी, 17 अगस्त 2024**  

सारणी पुलिस ने एक लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर उससे नकदी और चोरी का माल बरामद किया है। यह मामला 17 अगस्त 2024 को सामने आया जब फरियादी रमन मोहोबिया, निवासी बाजार चौक सारणी, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि जब वह जियो कंपनी में काम के सिलसिले में सारणी से लोनिया जा रहा था, तब उसके साथ लूट की घटना हुई।


फरियादी ने बताया कि वह अपनी स्कूटी से जा रहा था, तभी दमुआ मेन रोड पर स्थित ईंट भट्टा के पास रोहित उर्फ बब्बन और उमेश विश्वकर्मा, निवासी सारणी, ने उसे रोका और लिफ्ट मांगी। जब वह उन्हें आगे जंगल की ओर लेकर गया, तो सुनसान जगह पर दोनों ने स्कूटी रुकवाई और उसे लकड़ी और पत्थर से धमकाया। इसके बाद दोनों ने उसके पास से ₹8,940/- की नकदी छीन ली और जंगल की तरफ भाग गए।



शिकायत के आधार पर, पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम का गठन किया। मूखबीर सूचना तंत्र की मदद से पुलिस ने आरोपी रोहित उर्फ बब्बन को हिरासत में लिया और उससे लूटे गए ₹3,200/- नकद बरामद किए। इसके अलावा, आरोपी से दो महीने पूर्व mppgcl सारणी के आवासीय मकानों के दरवाजे चोरी के मामले में ₹56,000/- कीमती खिड़कियां और दरवाजे भी बरामद किए गए हैं।


आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


**पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका**  

इस मामले को सुलझाने में निरीक्षक अरविंद कुमरे, थाना प्रभारी सारणी; प्रधान आरक्षक श्रीराम ऊईके; आरक्षक मोनू ऊईके, महेश भलावी, जितेंद्र मौरे और अनुराग इरपाचे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है।

Friday, 16 August 2024

 **सुरक्षा प्रहरी की चोरों से मिलीभगत, खदानों में चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश**



*पाथाखेड़ा, 16 अगस्त 2024* - पाथाखेड़ा पुलिस ने WCL तवा-01 खदान में तैनात एक सुरक्षा प्रहरी को खदानों में चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 



वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा खदानों में हो रही चोरियों के संबंध में थाना प्रभारी सारणी श्री अरविंद कुमरे और चौकी प्रभारी वशंज श्रीवास्तव को आवश्यक निर्देश प्राप्त हुए थे। WCL खदानों में रात के समय हो रही केबल (तार) चोरी की घटनाओं के बाद, चोरों की तलाश और पतारसी के लिए निर्देश दिए गए थे।


पूर्व में, 8 जुलाई 2024 की रात लगभग 12:30 बजे, तवा-01 खदान से अज्ञात चोरों द्वारा केबल चोरी की घटना सामने आई थी। इस पर थाना सारणी में अपराध क्रमांक 343/24 धारा 331(4), 305(ई) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की विवेचना के दौरान सायबर सेल बैतूल से प्राप्त डेटा से पता चला कि घटना के समय तवा-01 खदान में तैनात सुरक्षा प्रहरी सुरेन्द्र पिता दशन सिरसाम (उम्र 25 साल, निवासी ड्रिलिंग कैम्प पाथाखेड़ा) की चोरों के साथ मिलीभगत थी। 


आज, 16 अगस्त 2024 को सुरक्षा प्रहरी सुरेन्द्र को पूछताछ के लिए चौकी पाथाखेड़ा बुलाया गया। पूछताछ में सुरेन्द्र ने बताया कि उसने 8 जुलाई 2024 की रात तवा-01 खदान में रखे केबल की जानकारी चोर विशाल उर्फ डायमंड को दी थी। विशाल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर खदान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस सूचना के बदले में, सुरेन्द्र को चोरों द्वारा 3000 रुपये दिए जाते थे।


सुरक्षा प्रहरी सुरेन्द्र की चोरों के साथ मिलीभगत साबित होने पर, आज 16 अगस्त 2024 को उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल बैतूल भेज दिया गया।


इस कार्रवाई में चौकी पाथाखेड़ा, सारणी पुलिस, और जिला सायबर सेल बैतूल की सराहनीय भूमिका रही।

Tuesday, 6 August 2024

Sunday, 4 August 2024

majhi ladki behina yojna Registration | माझी लाडकी बहिन योजना रजिस्ट्रेशन करे।हर महीने ₹1500 मिलेंगे

 majhi ladki behina yojna Registration | माझी लाडकी बहिन योजना रजिस्ट्रेशन करे।हर महीने ₹1500 मिलेंगे

Majhi ladki behna yojna registration



Majhi ladki behna yojna registration



#maharashtra #majhiladkibahinyojana #ladlibehnayojna


महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार माझी लाडकी बहिन योजना का शुरूआत किया है। इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को सरकार हर महीने ₹1500 किस्त देने वाली है। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के द्वारा इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट को लांच किया गया है।

महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं के लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए माझी लाडकी बहिन योजना का शुरूआत किया है। इस योजना से राज्य की महिलाओं को हर महीने ₹1500 और प्रतिवर्ष ₹18000 रुपए मिलेंगे। राज्य की जो भी महिला

Ladakibahin.maharashtra.gov.in Registration के लिए पात्रता

माझी लाडकी बहिन योजना का आवेदन केवल महाराष्ट्र के मूल निवासी महिलाएं कर सकती हैं।

राज्य की ऐसी महिला जिसका उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच है वह केवल आवेदन के लिए पात्र है।

जिस महिला के परिवार का वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम है वही केवल इसमें आवेदन कर सकती है।

माझी लाडकी बहिन योजना का लाभ पाने हेतु महिला के पास खुद का बैंक खाता होना चाहिए।

इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत जारी करने वाली राशि को सरकार महिलाओं को DBT के माध्यम से बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी तो महिला का डीबीटी सक्रिय होना जरूरी है।एं इस योजना का लाभ लेना चाहती है उन्हें 31 अगस्त से पहले आवेदन करने होंगे।

आवेदन प्रक्रिया संपूर्ण होने के बाद सरकार पात्र महिलाओं की List को जारी करेगी और फिर लाभ प्रदान करना शुरू करेगी। सरकार द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत राज्य की 1.5 करोड़ पात्र महिलाओं को लाभ मिलेंगे। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं तो उसके लिए आपको आवेदन करने होंगे, आवेदन आप ऑनलाइन भी कर सकती हैं।


twitter (x) : https://x.com/Imsajid5?s=09


instagram: https://www.instagram.com/its_sajid_shaikh786?igsh=MWszY2U2dHpzMDhqZg==


fb: https://www.facebook.com/profile.php?id=100005916069371&mibextid=ZbWKwL

 

 <

Saturday, 3 August 2024

दो व्यक्ति एक पिस्टल एवं एक कारतूस के साथ गिरफ्तार

 



सारनी। चौकी पायाखेड़ा थाना सारणी पुलिस द्वारा दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर एक पिस्टल एवं एक कारतूस जप्त कर 4000 रूपये का मशरूका जप्त किया गया।थाना प्रभारी अरविंद कुमरे से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी पाधाखेडा में 3 अगस्त को जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ड्रिलिंग कैम्प पाथाखेड़ा के पारा जंगल में बने खंडहर के पास दो संदिग्ध व्यक्ति पिस्टल बेचने की फिराक में है।



सूचना प्राप्त होने पर थाना सारणी पुलिस व चौकी पाथाखेड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान से दो संदिग्व व्यक्ति को पकड़ा जिनका नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम आशीष पवार निवासी ग्राम रतनपुर थाना बैतूल बाजार जिला बैतूल (मप्र) एवं दूसरे ने अपना नाम प्रियाशु चक्रवान निवासी ग्राम धसेड थाना सारणी जिला बैतूल (मप्र) का होना बताया जिन्हें हमराह स्टाफ की मदद से चेक करने पर आशीष पवार के कब्जे से एक पिस्टल एवं प्रियाशु चक्रवान के कबसे से एक जिंदा कारतूस मिला। पिस्टल एवं कारतूस की कीमत करीबन 4000/- है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई।उक्त कार्यवाही में एसडीओपी सारणी रोशन जैन के निर्देशन में गठित टीम व थाना प्रभारी सारणी निरीक्षक अरविद कुमरे के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी पाथाखेडा उनि वंशज श्रीवास्तव, सहायक उपनिरीक्षक शिवपाल सिंह इरपाचे, प्रधान आरक्षक आसिफ खान, प्रधान आरक्षक एकानंद, आरक्षक रदि मोहन, आरक्षक राजू बरकते, सैनिक विनोद की सराहनीय भूमिका रही।