Tuesday, 20 August 2024

सारनी के वार्ड क्रमांक 08 में बंदरों का आतंक, रहवासी भयभीत**

 **सारनी के वार्ड क्रमांक 08 में बंदरों का आतंक, रहवासी भयभीत**



**सारनी, बैतूल (म.प्र.)** — नगर पालिका सारनी के वार्ड क्रमांक 08, स्टेट बैंक कॉलोनी (माँ सरस्वती वार्ड) में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कॉलोनी में लगभग पाँच से अधिक बंदरों का एक समूह लगातार दिन-रात विचरण कर रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों के लिए घर से बाहर निकलना और अपनी दैनिक गतिविधियाँ पूरी करना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है।


रहवासियों के अनुसार, बंदरों की आक्रामकता और हिंसक प्रवृत्ति के कारण हाल के दिनों में कई लोग बंदरों के हमले का शिकार हो चुके हैं। छोटे बच्चे, महिलाएं, और बुजुर्ग विशेष रूप से इस खतरे से प्रभावित हो रहे हैं, क्योंकि बंदरों द्वारा काटे जाने या दुर्घटनाग्रस्त होने का डर हमेशा बना रहता है। इसके अलावा, मंकीपॉक्स जैसी गंभीर बीमारियों के फैलने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में भय और मानसिक तनाव का माहौल है।



रहवासियों ने नगर पालिका से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है। उनका अनुरोध है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए और बंदरों को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ने की व्यवस्था की जाए, ताकि लोग बिना किसी भय के अपने जीवन को सामान्य रूप से जी सकें और दैनिक कार्यों को सुचारू रूप से पूरा कर सकें।

No comments:

Post a Comment