**भैंस चोरों को किया गिरफ्तार, ₹9,20,000/- का मशरूका बरामद**
दिनांक 19/08/24 को फरियादी ब्रज सिरसाम, निवासी कोलगांव ने थाना सारणी में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 18/08/24 की रात को उसकी भैंस, जिसे उसने अपने घर के सामने बांधकर रखा था, को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। इसी दिनांक को फरियादी कुणाल मानकर, निवासी शोभापुर कॉलोनी, पाथाखेड़ा ने भी रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 17/08/24 की रात को उसकी भैंस भी घर के सामने से चोरी हो गई।
प्राप्त रिपोर्टों पर थाना सारणी में अपराध पंजीबद्ध किया गया और विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान यह जानकारी मिली कि घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में एक पिकअप वाहन में 03 भैंसों को ले जाते हुए पकड़ा गया है। फरियादियों को मौके पर ले जाकर भैंसों की पहचान करवाई गई, जिसमें दोनों फरियादियों ने अपनी भैंसों को पहचान लिया।
प्रकरण में आरोपी राजू पिता मुंशी बारसे, निवासी ग्राम जाजलपुर, थाना सारणी, विशाल पिता फतेह सिंह मर्शकोले, निवासी ग्राम माथनी, थाना सारणी, एवं श्याम पिता गिरधारी लाल धुर्वे, निवासी ग्राम खकरा ढाना, थाना सारणी को गिरफ्तार किया गया। चोरी की गई 03 भैंसों की कुल कीमत ₹1,20,000/- और पिकअप वाहन की कीमत ₹8,00,000/- कुल मिलाकर ₹9,20,000/- का मशरूका बरामद किया गया। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भैंसों की चोरी की थी और इन्हें बेचने के लिए भोपाल ले जा रहे थे। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
**सराहनीय भूमिका:**
उप निरीक्षक सुनील गौर, एएसआई हरिनारायण यादव, प्रधान आरक्षक किशन शैलू, आरक्षक जितेंद्र जाट, आरक्षक मोनू, एवं आरक्षक महेश भलावी ने इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment