**सुरक्षा प्रहरी की चोरों से मिलीभगत, खदानों में चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश**
*पाथाखेड़ा, 16 अगस्त 2024* - पाथाखेड़ा पुलिस ने WCL तवा-01 खदान में तैनात एक सुरक्षा प्रहरी को खदानों में चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा खदानों में हो रही चोरियों के संबंध में थाना प्रभारी सारणी श्री अरविंद कुमरे और चौकी प्रभारी वशंज श्रीवास्तव को आवश्यक निर्देश प्राप्त हुए थे। WCL खदानों में रात के समय हो रही केबल (तार) चोरी की घटनाओं के बाद, चोरों की तलाश और पतारसी के लिए निर्देश दिए गए थे।
पूर्व में, 8 जुलाई 2024 की रात लगभग 12:30 बजे, तवा-01 खदान से अज्ञात चोरों द्वारा केबल चोरी की घटना सामने आई थी। इस पर थाना सारणी में अपराध क्रमांक 343/24 धारा 331(4), 305(ई) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की विवेचना के दौरान सायबर सेल बैतूल से प्राप्त डेटा से पता चला कि घटना के समय तवा-01 खदान में तैनात सुरक्षा प्रहरी सुरेन्द्र पिता दशन सिरसाम (उम्र 25 साल, निवासी ड्रिलिंग कैम्प पाथाखेड़ा) की चोरों के साथ मिलीभगत थी।
आज, 16 अगस्त 2024 को सुरक्षा प्रहरी सुरेन्द्र को पूछताछ के लिए चौकी पाथाखेड़ा बुलाया गया। पूछताछ में सुरेन्द्र ने बताया कि उसने 8 जुलाई 2024 की रात तवा-01 खदान में रखे केबल की जानकारी चोर विशाल उर्फ डायमंड को दी थी। विशाल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर खदान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस सूचना के बदले में, सुरेन्द्र को चोरों द्वारा 3000 रुपये दिए जाते थे।
सुरक्षा प्रहरी सुरेन्द्र की चोरों के साथ मिलीभगत साबित होने पर, आज 16 अगस्त 2024 को उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल बैतूल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में चौकी पाथाखेड़ा, सारणी पुलिस, और जिला सायबर सेल बैतूल की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment