सारनी : 21 अगस्त 2024 की रात को, पाथाखेड़ा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में जुए के अड्डे पर छापा मारकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया के निर्देशानुसार, जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, पाथाखेड़ा चौकी की पुलिस ने यह कार्रवाई की।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि न्यू मार्केट, पाथाखेड़ा में एक बंद घर में जुए का अड्डा चल रहा है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव ने तुरंत थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अरविंद कुमरे को सूचित किया, जिन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के तहत त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद, एसडीओपी सारणी श्री रोशन जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घर की घेराबंदी की और मौके पर जुआ खेल रहे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इस छापेमारी में कुल 22,570 रुपये नकद और ताश के 52 पत्तों की गड्डी भी जब्त की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अजय भारती, आकाश भारती, हरिओम यादव, जयप्रकाश डेहरिया, फारूख अहमद, ललन गुप्ता, विजय खबसे, सदानंद चौहान, अशोक चौहान और अशीम अंसारी शामिल हैं।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी वंशज श्रीवास्तव, आर.के.बी. कुमरे, प्र.आर. 333 आसिफ खान, प्र.आर. 292 बसंत उइके, आर.एस. 608 सुभाष मंडोई, रु. 285 रविमोहन दरशामा, रु. 388 राजू वरकड़े, निजी 151 हीरालाल, निजी 20 सुभाष रघुवंशी, निजी 296 विनोर वरकड़े, और महिला निजी 47 उर्मीला विश्वकर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विशेष रूप से, आर. 285 रविमोहन दर्शिमा का योगदान इस कार्रवाई में अहम रहा।
No comments:
Post a Comment