Thursday, 29 August 2024

खदानों में चोरी के मामलों में गिरफ्तारी का सिलसिला जारी

 


**पाथाखेड़ा, बैतूल:** पाथाखेड़ा पुलिस द्वारा खदानों में हो रही चोरी के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी है। हाल ही में खदान में हुई चोरी के मामले में एक और आरोपी को जेल भेजा गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी और अनुविभागीय अधिकारी श्री रोशन जैन के मार्गदर्शन में की गई। इस पूरे अभियान की कमान थाना प्रभारी सारणी श्री अरविंद कुमरे और चौकी प्रभारी उनि वंशज श्रीवास्तव ने संभाली।


दिनांक 08 जुलाई 2024 की रात लगभग 12:30 बजे, तावा-01 खदान से अज्ञात चोरों द्वारा केबल (तार) चोरी की घटना हुई थी। इस घटना के संदर्भ में थाना सारणी में अपराध क्रमांक 343/24 धारा 331(4), 305(ई) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की तफ्तीश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि डिलिंग कैंप के खंडहर के पास एक व्यक्ति मोटर साइकिल और केबल वायर लेकर खड़ा है।


पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश दी, जिसमें आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पवन, पिता प्रमोद मरकाम, उम्र 19 वर्ष, निवासी ओझाढाना, पाथाखेड़ा, थाना सारणी, जिला बैतूल बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 08 जुलाई 2024 की रात अपने साथियों के साथ मिलकर तावा-01 खदान में चोरी की थी।


पुलिस ने आरोपी पवन के कब्जे से एक मोटरसाइकिल जिसकी कीमत ₹10,000 और 4 फीट 9 इंच कॉपर केबल वायर जिसकी कीमत ₹3,000 है, जब्त की। आरोपी को आज बैतूल की माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां जेल वारंट जारी होने के बाद उसे जिला जेल बैतूल में निरुद्ध कर दिया गया।


इस पूरी कार्रवाई में चौकी पाथाखेड़ा, सारणी पुलिस, और जिला सायबर सेल बैतूल की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment