लूट का आरोपी पुलिस गिरफ्त में, नकदी और चोरी का माल बरामद
**सारणी, 17 अगस्त 2024**
सारणी पुलिस ने एक लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर उससे नकदी और चोरी का माल बरामद किया है। यह मामला 17 अगस्त 2024 को सामने आया जब फरियादी रमन मोहोबिया, निवासी बाजार चौक सारणी, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि जब वह जियो कंपनी में काम के सिलसिले में सारणी से लोनिया जा रहा था, तब उसके साथ लूट की घटना हुई।
फरियादी ने बताया कि वह अपनी स्कूटी से जा रहा था, तभी दमुआ मेन रोड पर स्थित ईंट भट्टा के पास रोहित उर्फ बब्बन और उमेश विश्वकर्मा, निवासी सारणी, ने उसे रोका और लिफ्ट मांगी। जब वह उन्हें आगे जंगल की ओर लेकर गया, तो सुनसान जगह पर दोनों ने स्कूटी रुकवाई और उसे लकड़ी और पत्थर से धमकाया। इसके बाद दोनों ने उसके पास से ₹8,940/- की नकदी छीन ली और जंगल की तरफ भाग गए।
शिकायत के आधार पर, पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम का गठन किया। मूखबीर सूचना तंत्र की मदद से पुलिस ने आरोपी रोहित उर्फ बब्बन को हिरासत में लिया और उससे लूटे गए ₹3,200/- नकद बरामद किए। इसके अलावा, आरोपी से दो महीने पूर्व mppgcl सारणी के आवासीय मकानों के दरवाजे चोरी के मामले में ₹56,000/- कीमती खिड़कियां और दरवाजे भी बरामद किए गए हैं।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
**पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका**
इस मामले को सुलझाने में निरीक्षक अरविंद कुमरे, थाना प्रभारी सारणी; प्रधान आरक्षक श्रीराम ऊईके; आरक्षक मोनू ऊईके, महेश भलावी, जितेंद्र मौरे और अनुराग इरपाचे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है।
No comments:
Post a Comment