बेड की संख्या बढ़ाने के लिए अस्पताल में व्यवस्था तो है, लेकिन शासन की तरफ से बेड बढ़ाने की कोई अनुमति नहीं है और न ही स्टॉफ दिया गया है। विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने सीएमएचओ और सिविल सर्जन से कहा कि मुख्य अस्पताल और उसके सामने बनाए गए महिला अस्पताल के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराए, ताकि इन दोनों अस्पतालों में बेड की संख्या में बढ़ाया जा सके। बेड की संख्या बढ़ाने के लिए पीएस से मुलाकात की जाएगी। श्री खण्डेलवाल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बजट की कोई कमी नहीं आएगी। सांसद और सभी विधायकों के प्रयास से अस्पताल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। आने वाले दिनों में महानगरों की तरह जिला अस्पताल में लोगों को बेहतर उपचार मिलने लगेगा।
15 जनवरी तक काम पूरा करने के निर्देश
मुख्य अस्पताल के सामने करोड़ों की लागत से भवन का निर्माण किया गया है, जिसमें महिला चिकित्सा इकाई संचालित होगी। इस डेढ़ सौ बिस्तरीय अस्पताल में अभी निर्माण कार्य जारी है। सांसद और विधायकों ने निर्माण कार्य को लेकर जायजा लिया और सभी वार्डो का निरीक्षण कर अधिकारियों से जानकारी ली। इस महिला चिकित्सा इकाई में महिला संबंधित सारे उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। महिलाओं को जांच और इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। अभी इस अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर का निर्माण नहीं हुआ है। अभी इस अस्पताल भवन में डिलेवरी होने के बाद माताओं को ठहराया जा रहा है। इस अस्पताल के बनने के बाद ट्रामा सेंटर से मेट्रेनिटी वार्ड सहित महिला संबंधित सारे उपचार की सुविधाएं नए अस्पताल भवन में मिलेगी। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने कहा कि 15 जनवरी तक निर्माण कार्य पूरा करें, ताकि अस्पताल की शुरूआत हो सके।
डॉक्टर और अन्य स्टॉफ की कमी को करेंगे पूरा
नए अस्पताल भवन के संचालन को लेकर सबसे बड़ी समस्या यह है कि डॉक्टर और स्टॉफ की कमी बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कई बार स्वास्थ्य विभाग भोपाल को पत्र जारी कर स्टॉफ की कमी के संबंध में अवगत कराया, लेकिन अभी तक नया स्टॉफ नहीं मिल पाया है। सांसद और विधायकों ने कहा कि डॉक्टर और अन्य कमी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के पीएस से मुलाकात करेंगे और इस कमी को भी पूरा किया जाएगा, ताकि नए अस्पताल में किसी प्रकार से कोई समस्या न हो।
नवनर्मित प्रयोगशाला का किया निरीक्षण
सांसद और विधायकों ने ट्रामा सेंटर के पास स्थि
त नवनिर्मित प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। इस प्रयोगशाला में सभी प्रकार की जांचे होगी। मुख्य अस्पताल से लैब को इस नए स्थान पर स्थातांत्रित किया जाएगा। यहां आधुनिक प्रयोगशाला निर्माण किया जाना है और जल्द ही इसकी शुरूआत भी हो जाएगी। इस प्रयोगशाला में मरीजों को बैठने और सेम्पल लेने से लेकर सारी सुविधाएं बनाई जाएगी, इसके लिए अलग-अलग कक्ष तैयार किए गए है। सिविल सर्जन डॉ बारंगा ने बताया कि एक पखवाड़े के भीतर इस प्रयोगशाला को शुरू कर देंगे और पुराने यूनिट की जगह ब्लड सेप्रेशन मशीन को संचालित किया जाएगा।
त नवनिर्मित प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। इस प्रयोगशाला में सभी प्रकार की जांचे होगी। मुख्य अस्पताल से लैब को इस नए स्थान पर स्थातांत्रित किया जाएगा। यहां आधुनिक प्रयोगशाला निर्माण किया जाना है और जल्द ही इसकी शुरूआत भी हो जाएगी। इस प्रयोगशाला में मरीजों को बैठने और सेम्पल लेने से लेकर सारी सुविधाएं बनाई जाएगी, इसके लिए अलग-अलग कक्ष तैयार किए गए है। सिविल सर्जन डॉ बारंगा ने बताया कि एक पखवाड़े के भीतर इस प्रयोगशाला को शुरू कर देंगे और पुराने यूनिट की जगह ब्लड सेप्रेशन मशीन को संचालित किया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज के लिए भी तलाश रहे जमीन
विधायक श्री खण्डेलवाल ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि मेडिकल कॉलेज को लेकर भी जमीन की तलाश की जा रही है। इस संबंध में अधिकारियों से भी चर्चा की गई है। मुख्य अस्पताल और मेडिकल कॉलेज दोनों अलग-अलग संचालित होंगे। मेडिकल कॉलेज बनने के बाद स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होगी। जिले को मेडिकल कॉलेज मिलना किसी सौगात से कम नहीं है।
जल्द होगा सराय का निर्माण
जिला चिकित्सालय परिसर में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए ठहरने को लेकर सराय का निर्माण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यहां पिछले लगभग 8 वर्षो से सराय का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को ठहरने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अस्पताल निरीक्षण के दौरान बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने कहा कि सराय का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। सांसद और विधायकों द्वारा सराय के निर्माण पूरा करने के लिए राशि प्रदान की जाएगी। सराय के निर्माण होने से मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को रूकने की अच्छी सुविधा मिलेगी।
No comments:
Post a Comment