Sunday, 28 January 2024

घोड़ाडोंगरी में लगा राजस्व महा-अभियान का पहला विशेष शिविर*

 *


           म.प्र.शासन द्वारा दिनाँक 15 जनवरी से 29 फ़रवरी,2024 के मध्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु राजस्व महा-अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें प्रथम चरण में प्रत्येक राजस्व ग्रामों में बी-1वाचन करने के उपरांत प्राप्त फौती नामांतरण,नाबालिग से बालिग,अभिलेख दुरुस्ती इत्यादि के प्रकरण सामने आए  जिनकों संबंधित न्यायालय में आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज कर उनका नियमानुसार नियत समयावधि में निराकरण किया जा रहा है और इसके साथ ही इसके अलावा पूर्व से न्यायालयों में प्रचलित नामान्तरण, बंटवारा,सीमांकन,अभिलेख दुरुस्ती इत्यादि प्रकरणों का भी त्वरित गति से कार्यवाही कर निराकृत किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में शनिवार को बैतूल जिले का सबसे पहला राजस्व महा-अभियान विशेष शिविर का आयोजन तहसील कार्यालय घोड़ाडोंगरी में झेत्रीय विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस शिविर आये लोगों को अनुविभागीय अधिकारी(रा.) शाहपुर डॉ.अभिजीत सिंह शाह ने राजस्व विभाग की विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे  में जानकारी दी एवं उन योजनाओं का कैसे लाभ किया जाए उसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। शिविर में कुल 58 आये। जिनकों दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही कर निराकृत किया जा रहा है। शाहपुर एसडीएम ने एक-एक करके आवेदन कर्ताओं की समस्याएं सुनी व संबंधित पटवारी से उस समस्या के बारे में मौके पर जानकारी ली एवं उचित निराकरण बताया। एवं इस  विशेष शिविर में न्यायालय में प्रचलित प्रकरणों के निराकरण उपरांत अमल शुदा 12 खसरा/किसबन्दी की नकल,53 आदेशों की नकल एवं 09  हितग्राहियों/लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के पट्टे वितरित किये गए। और नगरीय झेत्र में नगर परिषद घोड़ाडोंगरी द्वारा 08 धारणाधिकार के तहत पट्टे वितरित किए गए। अंत में झेत्रीय विधायक द्वारा खसरा,किस्तबन्दी की नकल,आदेशों की नकल व स्वामित्व योजना के प्रमाण पत्र अपने करकमलों से लाभार्थियों को वितरित किए गए। शिविर में जनप्रतिनिधियों में झेत्रीय विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके,Iरामजी लाल उइके पूर्व विधायक,नगर पालिका अध्यक्ष सारणी किशोर बरदे व नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के पार्षदगण एवं अधिकारी/कर्मचारियों में शाहपुर एसडीएम डॉ.अभिजीत सिंह शाह,तहसीलदार घोड़ाडोंगरी महिमा मिश्रा,घोड़ाडोंगरी सीएमओ ऋषिकांत यादव,नायब तहसीलदार चौपना प्रेम सिंह दीवान,नायब तहसीलदार सारणी संतोष पथोरिया,राजस्व निरीक्षक,पटवारीगन व ग्राम कोटवारों के अलावा तहसील झेत्र घोड़ाडोंगरी के भारी संख्या में कृषकगण/ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Saturday, 27 January 2024

गणतंत्र दिवस समारोह में एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान हुए सम्मानित

 



थाना प्रभारी कार्यकाल में अनेकों बार मिला बेस्ट थाना प्रभारी अवार्ड 


सारनी। गणतंत्र दिवस समारोह में इटारसी के एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान को उत्कृष्ट कार्य, विवेचना व लॉ एंड ऑर्डर के लिए  सम्मानित किया है। श्री चौहान को केंद्रीय गृह मंत्रालय एवं थाना प्रभारी कार्यकाल में अनेकों बार बेस्ट थाना प्रभारी का अवार्ड मिल चुका है। सूत्रों ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश के परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने सम्मानित किया है। बताया जाता है कि विगत कुछ दिनो में एसडीओपी श्री महेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में डिवीजन शांति व्यवस्था सुचारू रूप से रही है। परिवहन मंत्री श्री राव ने एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान एवम थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला को सम्मानित किया है। इस मौके पर जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एवम समस्त जिले के अधिकारी व कर्मचारी परेड ग्राउंड नर्मदापुरम में मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक श्री चौहान को थाना प्रभारी रहते भी कई बार इस पुरुस्कार से नवाजा जा चुका है।

Wednesday, 24 January 2024

लोनिया खदान से बड़े पैमाने पर चल रहा रेत का अवैध कारोबार

 


माईनिग एवं पुलिस की मिलीभगत से 1500 के टोकन चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली 


सारनी। लोनिया खदान से रेत ठेकेदार 1500 के टोकन पर अवैध रूप से खुलेआम ट्रैक्टर ट्रॉली रेत की ढुलाई कर रहे है। लोनिया अधिकृत खदान में रेत नही होने की वजह से वन भूमि एवं आदिवासी के खेत से रेत का उत्खनन किया जा रहा है। बताया जाता है कि जिले भर की सभी रेत की खदानों का ठेका लेने वाली शिवा कंपनी ने लोनिया खदान की रायल्टी आजतक नही ली है। 



इसी

माइनिग एवं पुलिस विभाग की मिलिभगत से रोजाना केवल टोकन के आधार ट्रैक्टर ट्रॉलीयां जय स्तंभ चौराहे से चल रहे है। इतना ही नही मंगलवार को आमला पुलिस ने तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा था। जांच के दौरान चोपना क्षेत्र की गांधीग्राम की रॉयल्टी मिली थी परंतु माइनिंग विभाग में तीनों ट्रैक्टरों को छुड़वा दिया था। रेत ठेकेदार ने अवैध रूप से जॉच नाके लगा कर टोकन के नाम पर वसूली का कारोबार चल रहा है। बताया जाता है कि जिले की रेत खदानों का नया ठेका छिंदवाड़ा की एक कंपनी को 28 करोड़ में लिया है। रेत ठेकेदार ने जिले की 47 खदानों में से केवल 4 से 5 खदानों का पैसा जमा किया है ।बाकी खदानों का पैसा जमा नही करके शासन को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है। बताया जाता है कि रेत ठेकेदार ने लोनिया रेत खदान से सैकड़ों वाहन रेत का अवैध उत्खनन करके लाखो रूपए कमाई की है। इतना ही नहीं रेत ठेकेदार के गुर्गे आज भी रेत जॉच नाके की आड़ में वसूली कर रहे है। लोगो का कहना कि खनिज विभाग ने लोनिया नदी के अवैध उत्खनन पर चुप्पी साध कर रेत ठेकेदार को अच्छा खासा फायदा पहुंचाया है। हालांकि रेत के अवैध कारोबार लेकर नवागत कलेक्टर श्री सूर्यवंशी,सीसीएफ,माइनिंग विभाग को श्रमजीवी पत्रकार संघ ने ज्ञापन दिया है।

Saturday, 20 January 2024

पूर्व सीएम शिवराज, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज



 मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ है। 10 करोड की आपराधिक मानहानि मामले में जबलपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में शनिवार को यह केस दर्ज किया गया है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग करते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कृष्ण तन्खा ने जिला न्यायालय में परिवाद दायर किया था। उन्होंने इन तीनों के विरुद्ध 10 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा पेश किया है। एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट ने बयान दर्ज होने के बाद मानहानि की धारा 500 के तहत आपराधिक मानहानि का मुकदमा चलाने की मांग स्वीकार कर ली। एमपी एमएलए कोर्ट की विशेष न्यायाधीश विश्वेवरी मिश्रा ने प्रकरण की सुनवाई करते हुए प्रथम दृष्टया तीनों को दोषी मानते हुए प्रकरण दर्ज करने के निर्देश जारी किए है।


गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय में पंचायत और निकाय चुनाव से संबंधित याचिका की सुनवाई के दौरान राज्यसभा सांसद तन्खा पैरवी के लिए उपस्थित हुए थे। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ओबीसी आरक्षण पर रोक लगाए जाने के कारण तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा तथा भूपेंदन सिंह ने सांसद विवेक तन्खा के खिलाफ बयानबाजी की थी। तन्खा ने तीनों को 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस जारी किया था। नोटिस का कोई जवाब नहीं आने पर उन्होंने छह जनवरी 2023 को जिला न्यायालय में परिवाद दायर किया था। परिवाद की सुनवाई के दौरान 29 अप्रैल 2023 को उन्होंने न्यायालय के समक्ष अपने बयान दर्ज करवाये थे। अदालत में तन्खा ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी आरक्षण से संबंधित कोई बात नहीं कही थी। उन्होंने मध्यप्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव मामले में परिसीमन और रोटेशन की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में पैरवी की थी। लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर रोक लगा दी थी तो भाजपा नेताओं ने साजिश करते हुए इसे गलत ढंग से पेश किया। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दीडी शर्मा और भूपेन्द्र सिंह ने गलत बयान देकर ओबीसी आरक्षण पर रोक का ठीकरा उनके सिर फोड़ दिया। उन्होंने मेरी छवि धूमिल करके आपराधिक मानहानि की है।


पूर्व एडवोकेट जनरल शशांक शेखर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी के लिए आरक्षित सीटों को लेकर फैसला दिया था। इस फैसले के बाद शिवराज सिंह, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह ने विवेक तन्खा के खिलाफ आपतिजनक और गलत टिप्पणियां की और उनकी छवि खराब करने की कोशिश की। इसी को लेकर विवेक तन्खा ने तीनों के खिलाफ जिला अदालत जबलपुर में 10 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया था। मामले की सुनवाई के दौरान आवेदक तथा अन्य के बयान दर्ज किये गये थे। एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट की न्यायाधीश विश्वेश्वरी मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की व्यवस्था दे दी है।

22 जनवरी को होने वाले धार्मिक आयोजनों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक*


          



आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के महा उत्सव को लेकर शनिवार शाम को विभिन्न  धार्मिक/सामाजिक/राजनैतिक संगठनों  व अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में एसडीओपी रोशन कुमार जैन की अध्यक्षता में थाना परिसर,सारणी में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। सारणी नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया ने बताया कि 22 जनवरी को सारणी झेत्र के विभिन्न मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान व धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही कुछ मंदिरों में भंडारे भी होंगे। इस अवसर पर देवालयों में भारी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहेंगे ऐसे कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक में नगर पालिका झेत्र,सारणी व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक कार्यक्रम होने वाले बड़े बड़े मंदिरों की जानकारी ली गई।और साथ बैठक में उपस्थित लोगों से  बेहतर कार्यक्रम संपन्न होने हेतु आवश्यक सुझाव भी जाने। इस अवसर सरणी टीआई अरविंद कुमार कुमरे,नगर पालिका सारणी के पार्षद गण,मंदिरों के पुजारी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे।

Friday, 19 January 2024

देवालयों में हो रही है साफ सफाई,होंगे कई धार्मिक कार्यक्रम* -पथोरिया

 


        अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी सिर्फ अयोध्या में ही नहीं अपितु इन दिनों समूचे देश के साथ ही बाबा मठारदेव की पावन नगरी सारणी में भी बहुत ही उमंग व उत्साह के साथ चल रही है। सारणी नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया ने बताया कि इसी तारतम्य में गुरुवार को सारणी नगर के सबसे बड़े व भव्य श्री राम मंदिर में एसडीओपी रोशन कुमार जैन,नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया,टीआई अरविंद कुमार,सीएमओ सी.के.मेश्राम,मंदिर समिति के सदस्यों,नगर पालिका सारणी के अधिकारी/कर्मचारी एवं सफाई दूतों के साथ ही नगर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मंदिर परिसर में साफ सफाई की गई। 


पथोरिया ने बताया कि श्री राम मंदिर प्रबंधन सारणी के द्वारा बताए अनुसार 21 जनवरी से 22 जनवरी,2024 के बीच की धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा इसमें  21जनवरी संध्या 6.00 बजे गायत्री परिवार द्वारा दीप महायज्ञ एवं 22 जनवरी को सुबह 7.00 बजे से संध्या काल तक विभिन्न कार्यक्रम जिनमें अभिषेक पूजन,रामधुन प्रभात फेरी नगर भ्रमण,गायत्री परिवार द्वारा यज्ञ,  श्री अय्यपा स्वामी सेवा समिति द्वारा दीप प्रज्वलन भव्य प्रदर्शन,आरती सुंदरकांड,महिला भजन मंडल,भजन संध्या हनुमान चालीसा एवं विभिन्न महिला मंडलों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाकर उत्साह पूर्वक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा। श्री राम मंदिर,सारणी द्वारा अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में जनता जनार्दन दोनों दिवस मंदिर में उपस्थित होकर उक्तानुसार धार्मिक आयोजनों के पुण्य लाभ प्राप्त करें।

Thursday, 18 January 2024

48 घंटे के अंदर में तवा 01 खदान के सुरक्षा प्रहरी के साथ मारपीट एवम खदान में तोड़ फोड़ करने वालो को सारनी पुलिस ने पकड़ा

 


तवा 01 खदान पाथाखेड़ा में सुरक्षा प्रहरी के साथ मारपीट करने एंव खदान में तोड़ फोड़ कर उपद्रव मचाने वाले आरोपियो को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर अन्य चोरी के मामले का खुलासा किया गया। 

दिनांक 15.01.2024 के रात करीब 08 बजे राजा उर्फ धांधू सलाम निवासी हीरापल्ला एवं उसके साथियो द्वारा तवा 01 खदान के अंदर तैनात सुरक्षा प्रहरी प्रकाश यादव के साथ लोहे के फर्सा से मारपीट एवं तवा 01 खदान बैरियर एवं सीडीएस रूम की खिड़कियो एवं एलसीडी सिस्टम की तोड़ फोड़ कर उपद्रव किया गया था। फरियादी सुरक्षा प्रहरी दिलीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट पर थाना सारणी में राजा उर्फ धांधू  सलाम निवासी हीरापल्ला एवं उसके साथियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 027/2024 धारा 147, 148, 149, 294, 332, 506, 427 भादवि पंजीबद्ध किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुये तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ चौधरी के नि


र्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति कमला जोशी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी श्री रोशन जैन के मार्ग दर्शन में थाना सारणी, चौकी पाथाखेड़ा, थाना चोपना, थाना रानीपुर के अधिकारी एवं कर्मचारी की अलग अलग टीम गठित की गई। टीम के द्वारा विभिन्न स्थानो पर दबिश देकर प्रकरण के आरोपी राजा उर्फ धांधू निवासी हीरापल्ला को हिरासत लिया गया। उसने पूछताछ पर बताया कि उसने सन्नी रिक्यासन, आशीष बचले, सचिन उइके, ओमप्रकाश उइके, रोशन साहू एवं अन्य नाबालिक दो के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया प्रकरण के उक्त सभी आरोपिगणो को घटना के 48 घटें के अंदर गिरफ्तार किया गया। एवं आरोपियो से घटना में प्रयुक्त घातक हथियार बरामद किये गये। उक्त आरोपिगणो से पूछताछ कर अन्य चोरी के प्रकरणो का जैसे शोभापुर सब स्टेशन में चोरी के प्रयास एव डियुटी पर तैनात स्टाफ के साथ मारपीट करने की घटना, पाथाखेड़ा सब स्टेशन में चोरी के मामले एवं तवा पंप हाउस में हुई चोरी के मामलो का खुलासा किया गया एवं चोरी गये माल मशरूका को आरोपियो के पास से बरामद किया गया। जिन प्रकरणो के खुलासा होने पर सुजीत उइके, आयुष्मान भूमरकर, सद्दाम इरशाद, रहीश नवाब से माल मशरूका बरामद कर आरोपिगणो को गिरफ्तार कर माननीय जिला न्यायालय बैतूल पेश किया गया है। 


                समस्त आरोपियो की धरपकड़ एवं विभिन्न घटना क्रम का खुलासा करने में थाना प्रभारी सारणी निरीक्षक अरविंद कुमरे, चौकी प्रभारी पाथाखेडा उनि दिलीप यादव, थाना प्रभारी चोपना उनि छत्रपाल धुर्वे, थाना प्रभारी रानीपुर उनि अवधेश तिवारी, सउनि रामबगस कुमरे, सउनि शिवपाल इरपाचे, प्र.आर. 333 आसिफ, प्र.आर. 292 बसंत, प्र.आर. 35 एकानन्द, आर. 256 मिथलेश, आर. 285 रविमोहन की सराहनीय भूमिका रही।

Monday, 15 January 2024

हथियारबंद डकैतो ने तवा वन खदान में बोला धावा की तोडफोड दो लोग हुए घायल

 सुरक्षा प्रहरी और सीडीएस ऑपरेटर हुए घायल




सारनी। वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा की भूमिगत खदान तवा वन में 15 से 20 हथियार बंद डकैतो ने धावा बोलकर खदान प्रांगण में जमकर उत्पाद मचाने के अलावा खूब कार्यालय को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया है। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे सुरक्षा प्रहरी प्रकाश यादव के माध्यम से जब इसका विरोध करने का कार्य किया गया तो डकैतों के द्वारा उसे पर फारसे से हमला कर दिया गया


जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।घायल अवस्था में उपचार के लिए प्रकाश यादव को वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा के क्षेत्रीयअस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। जबकि हथियारबंद डकैतों के माध्यम से कार्यालय को जो नुकसान पहुंचाया गया उसे कार्यालय की कांच से सीडीएस ऑपरेटर सुनील भादे को भी चोट आई है बताया जाता है की घटना की जानकारी स्थानिक पुलिस प्रशासन को दी गई तब पुलिस की गाड़ी मौके पर आई यह घटना सोमवार रात 8 और 9 बजे के बीच की बताई जा रही घटना स्थल पर जब पाथाखेड़ा पुलिस पहुंची तो पुलिस की गाड़ी परभी डकैतों के माध्यम से तलवार से हमला बोलते एवं हवा में तलवार को लहराने का कार्य किया गया।

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की खदान में डकैतो और चोरी करने वाले लोगों के हौसले कितने बुलंद है कि उन्होंने पुलिस की गाड़ी पर भी तलवार चलाना और उन्हें भयभीत करने का प्रयत्न किया गया। आश्चर्य की बात तो यह है कि स्थानिक पुलिस प्रशासन के साथ-साथ वेकोलि प्रबंधन भी इसमें बराबर का दोषी माना जा रहा है।अनेकों बार तवा वन एवं तवा टू खदान पर हथियार बंद डकैतो स्क्रेप चोरों के माध्यम से धावा बोलने का कार्य किया जा चुका है ऐसी स्थिति में वेकोलि प्रबंधन के माध्यम से गण मैनकी नियुक्ति नहीं की गई है गनमैन भी ऐसा होना जो डकैतो स्क्रेप चोरों को देखते ही खदान प्रांगण में गोली मार दे लेकिन वेकोलि प्रबंधन की लापरवाही और ढुलमुल रवैया की वजह से भूमिगत खदानों में लगातार स्क्रेप चोरी डकैती की घटना में वृद्धि होती जा रही है। जिसकी वजह से रात्रि पाली चलाने में अब वेकोलि प्रबंधन एवं कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


2 जनवरी को सुरक्षा प्रहरी की हो चुकी है हत्या


वेकोलि प्रबंधन के माध्यम से सुरक्षा प्रहरी ओ को भी ऐसे स्थान पर कार्य पर लगाया जाता है जहां पर एक व्यक्ति से सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा नहीं संभाल जा सकता 2 जनवरी को बंद हो चुके सतपुरा टू खदान के सुरक्षा व्यवस्था का काम कर रहे चंदू उर्फ चंदन मोदी की निर्मल हत्या चार युवाओं ने कर दी थी वह भी इस वजह से की जिस स्थान पर वेकोलि का सुरक्षा प्रहरी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी देख रहा था वहां से उन्होंने उसने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वाह किया और उसका परिणाम यह हुआ कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा घटना को आज 13 दिन हो गए हैं लेकिन वेकोलि प्रबंधन ने कोई भी इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की है इस वजह से सुरक्षा प्रहरी वेकोलि प्रबंधन के खिलाफ अब सुरक्षा के अलावा कामगार भी सड़क पर उतरने की तैयारी में जुट चुके हैं।



सारणी में हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार बालक की भी नागपुर ले जाने के दौरान ग्राम चिंचन्डा के पास हुई मौत*

 


सारणी के  मठारदेव मेला जाने के दौरान सारणी थाना क्षेत्र के काली माई और राजीव चौक के बीच में स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराने की घटना में  जहां स्कूटी चालक रेल कर्मी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। वही दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार बालक की नागपुर के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाने के दौरान रविवार रात में नेशनल हाईवे पर ग्राम चिचंडा और मल्हारा पंखा के बीच मौत हो गई। गौरतलब है कि रविवार को सुबह मूलरूप से मुलताई ब्लाक के ग्राम एनस निवासी  और वर्तमान में घोड़ाडोंगरी में रह रहे रेलवे पॉइंटमेन हीरालाल कोड़ले40 साल  अपनी पुत्री खुशी13 साल , लाची 11 साल और साले के पुत्र रोहित चौधरी 10 साल निवासी ग्राम एनस  के साथ स्कूटी पर सवार होकर मठारदेव मेला जा रहे थे।सुबह 11 बजे के दरमियान कालीमाई और राजीव चौक के बीच स्कूटी अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई थी। दुर्घटना में हीरालाल की मौके पर ही मौत हो गई थी ।जबकि खुशी लाची और रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना में तीनों बच्चों को सिर में गंभीर चोट आई थी। परिजन तीनों बच्चों को लेकर नागपुर के अस्पताल में उपचार के लिए लेकर जा रहे थे । थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया रविवार रात 11:30 बजे के दरमियान नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम चिचंडा और मल्हारा पंखा के बीच रोहित पिता कैलाश चौधरी निवासी ग्राम एनस की मौत हो गई। सोमवार को नगर के सरकारी अस्पताल में रोहित का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।दोपहर में ग्राम एनस में रोहित का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।परिजनों ने बताया ग्राम के निवासी कैलाश चौधरी का पुत्र  रोहित घोड़ाडोंगरी में अपनी बुआ और फूफाजी  हीरालाल कोड़ले के पास रहकर पढ़ाई कर रहा था।

Saturday, 13 January 2024

महिला को खरीदने एवं बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

 



लोगों ने पिटाई कर पुलिस के हवाले किया…

बैतूल। महिला को बेचने और खरीदने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हो गया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने एक महिला को दो लाख रूपए में बेच दिया था। जब महिला को लेकर जा रहे थे, उसी समय महिला ने विरोध किया और लोगों से मदद मांगी। महिला की मदद के बाद लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने इस गिरोह के सदस्यों की जमकर मारपीट कर दी और पुलिस के हवाले किया। बैतूल बाजार थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पाढर चौकी क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय महिला का अपने पति से विवाद हो गया था।


विवाद के बाद महिला सावित्री नाम की एक महिला के साथ गौठाना में काम करने के लिए बैतूल आ गई। महिला सावित्री बाई को पहले से जानती-पहचानती थी। जिसके यहां आना-जाना भी था। सावित्री बाई के यहां राजा टकला नाम का एक व्यक्ति भी आता था। 11 जनवरी 2024 को राजा टकला ने पाढर से बैतूल आई महिला को बालाजीपुरम घुमाने ले जाने की बात कही, लेकिन उस दिन फरियादी महिला ने घुमने जाने से मना कर दिया। 12 जनवरी को फिर से घुमने ले जाने की बात कही। उक्त फरियादी 20 वर्षीय महिला को राजा टकला और सोनम, सावित्री बालाजीपुरम घुमने लेकर गए। बालाजीपुरम पार्किंग के बाहर एक सफेद कलर की गाड़ी खड़ी थी।यहां सावित्री बाई और राजा टकला इस गाड़ी में बैठे लोगों से बात करने लगे। इसके बाद फरियादी को गाड़ी में बैठने के लिए कहा। महिला कार में बैठने के बाद कार में बैठे लोगों द्वारा गाड़ी को बैतूल की तरफ लेकर निकल गए। कार में बैठे लोगों द्वारा शादी करने और कपड़े दिलाने की बात कहने लगे। कार में एक मूंछ वाले व्यक्ति बैठा था। जिसका नाम दयाराम बताया जा रहा है और बता रहा था कि अनिल नाम का लडक़ा है जिसकी तुम्हारे साथ शादी करनी है। जब महिला ने कहा कि वह शादीशुदा है वह शादी नहीं करेगी फिर भी वे जबरदस्ती कार दौड़ाते हुए ले जाने लगा। फरियादी महिला ने इसका विरोध किया और कहा कि मुझे कार से नीचे उतारो।तभी राजा टकला कहने लगा कि तुम्हे शादी के लिए 2 लाख रूपए में खरीद लिया है। इसी पूरी बातों के बाद प्रार्थी महिला समझ गई है उसे बहला-फुसलाकर ले जाया जा रहा है। तभी महिला ने विरोध करना शुरू कर दिया। महिला ने विरोध करने के बाद गाड़ी को रूकवाया तभी वहां लोग एकत्रित हो गए। गाड़ी में सवार लोगों को घटना के बारे में जैसे ही जानकारी लगी, उन्होंने महिला को जबरदस्ती ले जाने वाले लोगों की पिटाई कर दी और तत्काल पुलिस को भी फोन किया। बैतूलबाजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया और घटना की पड़ताल शुरू कर दी।

बताया गया कि महिला का 2 लाख रूपए में सौदा हुआ था, जिसमें से 1 लाख 30 हजार रूपए दे दिए थे। पुलिस ने महिला को बेचने और खरीदने वाले गिरोह के चार सदस्य को को गिरफ्तार है, जिसमें ग्राम हरदूवी तहसील पिपलौद जिला रतलाम निवासी अनिल पिता रामसिंह लौधा, राजा टकला उर्फ चन्द्रशेखर पिता विष्णु (38) निवासी सहनगांव तहसील मुलताई हाल अर्जुन नगर, सावित्री पति रामशंकर आहके निवासी आदर्श पिपरिया भीमपुर थाना चिचोली हाल गौठाना, सोनम पति गुलाब परमार (28) निवासी शेरपुरा तहसील सुलालपुर थाना कालीपिपल जिला सीहोर को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाएगा।

Friday, 12 January 2024

*विकसित भारत संकल्प यात्रा में मिल रहा है ग्रामीणों को शासन की महत्वकांक्षी योजना का लाभ*



      सारनी। समूचे मध्यप्रदेश सहित बैतूल जिले में इन दिनों शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जन तक शासन की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी से अवगत कराने व योजनाओं का लाभ देने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा हर ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित की जा रही है और सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी इस कार्यक्रम में पहुंच कर अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है। 


सारणी नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया ने बताया कि शुक्रवार को यह यात्रा टप्पा तहसील सारणी अंतर्गत ग्राम पंचायत विक्रमपुर एवं धसेड़ पहुंची। इसमें पथोरिया ने स्वयं ग्रामीणों से राजस्व विभाग से संबंधित समस्या के बारे में पूछा तथा उनको सीएम/पीएम किसान सम्मान निधि की योजना के लाभ के बारे में बताया साथ ही इस योजना में कौन से किसान पात्र होते हैं,उनकी जानकारी भी दी और राजस्व विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए 15 जनवरी से 29 फरवरी,2024 के बीच होने वाले राजस्व महा अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में बी-1 का वाचन किया जावेगा और फौती नामांतरण किये जाने के साथ अन्य प्रकार के अविवादित नामांतरण,बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण के साथ साथ नक्शा तरमीम,लोगों के भूमि संबन्धी विवादों के संबंध में सीमांकन इत्यादि का निराकरण किया जाएगा एवं निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के अंतर्गत 6 जनवरी से 22 जनवरी के बीच मतादाता में नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है 


इसमें जिन नवयुवक/युवतियों की उम्र 01जनवरी,2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है,उनके नाम मतादाता सूची में जोड़ने का काम किया जा रहा है और इस कार्य के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ द्वारा किया जा रहा है और फिर मृत व स्थायी रूप से शिप्टेड मतदाताओं के नाम काटने एवं जिन मतदाताओं की प्रविष्टि में कोई संशोधन किया जाना है तो वह भी फॉर्म भरने का काम किया जा रहा है। एवं नागरिक स्वयं भी वोटर हेल्पलाइन ऐप व क्यू आर कोड स्कैन कर अपना नाम मतादाता सूची में ऑन लाइन जुड़वा सकता है। साथ ही यात्रा में स्वास्थ विभाग की निक्षय मित्र पौषण आहार योजना अंतर्गत एक महिला को किट व दवाओं का वितरण किया गया। एवं अन्य मरीजों का बीपी शुगर चैक कर गोली दवाओं का निःशुल्क वितरण कर अन्य योजनाओं के बारे जानकारी संबन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा दी गई। बैंक से स्वरोजगार योजना का लाभ लेने के लिए भी संबंधितबैंक अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई। महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र से दिए जाने वाले दलिया से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर व अन्य अंकुरित अनाज,हरि साग सब्जी व एक सुसज्जित सम्पूर्ण पौषण आहार वाली थाली तैयार कर प्रदर्शन हेतु स्टाल में रखी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से भी प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी दी गई। एवं ड्रोन कब माध्यम से अपने खेतों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। यात्रा में पूर्व में शासन की योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों ने भी अपनी सफलता की कहानी अपनी जुबानी सुनाई एवं यात्रा में चल रही बैन लगे प्रोजेक्टर के माध्यम से शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों को दिखाया गया। 



इसके अलावा दोनों शिविरों में नायब तहसीलदार पथोरिया द्वारा उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई। एवं बच्चों द्वारा सुंदर लोकनृत्य कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन भी किया और बाद में इन प्रतिभागियों को पारितोषक भी वितरण किये गए। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों में दोनों ग्राम पंचायतों के सरपंच,जनपद सदस्य व अन्य ग्रामीण स्तर के पदाधिकारियों के साथ भारी मात्रा में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Monday, 8 January 2024

पत्रकार नही है सुरक्षित, भ्रष्टाचार उजागर करने पर मिल रही धमकी

 



सारनी। जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका सारणी के भ्रष्टाचार को उजागर करना पत्रकारों को महंगा पड़ गया। पत्रकारों पर अनधिकृत रूप से सामाजिक तत्वों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। अपनी जान माल की रक्षा के लिए सारणी के पत्रकारों ने सोमवार जिला कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक बैतूल को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया की सारणी नगर पालिका के कार्य में हुए भ्रष्टाचार की खबरों को प्रकाशित करने पर ठेकेदार एवं सामाजिक तत्वों द्वारा उन पर दबाव डाला जा रहा है दो बार की घटनाओं से घबराए पत्रकार अपनी जान माल की हिफाजत के लिए प्रशासन से मदद मांगते नजर आ रहे हैं सारणी नगर पालिका के ठेकेदारों द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है जैसे की नाली निर्माण कार्य रिटर्निंग वॉल सड़क निर्माण कार्य बिजली विस्तारीकरण ऐसे कई मामले हैं जिन पर कार्रवाई न कर के अनजान सामाजिक तत्वों के द्वाराएवं जानबूझकर अवैध पैसों के संबंध में लेन-देन की बातों को कर रिकॉर्डिंग एवं वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे कि उनके काले कारनामों पर पर्दा डाला जा सके वही पत्रकारों पर ब्लैकमेलिंग जैसे आरोप लगाए जा सके जिसको लेकर पत्रकारों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक बैतूल को आवेदन सोपा गया जिसमें बताया गया कि किसी भी तरह से जान माल की हानि होने पर सारणी नगर पालिका सीएमओ एवं इंजीनियर व ठेकेदार इसके जवाबदार होंगे।

Saturday, 6 January 2024

मतादाता सूची का हुआ प्रकाशन*-पथोरिया

 


         सारनी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश एवं बैतूल कलेक्टर के आदेशानुसार शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ द्वारा मतादाता सूची का वाचन कर प्रकाशन कराया गया।साथ ही मौके पर मतादाता सूची प्रकाशन करने का पंचनामा तैयार किया गया। सारणी नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 दिनाँक 06 से 22 जनवरी,2024 तक किया जाएगा। इसमें 13 एवं 20 जनवरी को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। पथोरिया ने बताया कि जिन नागरिकों की उम्र 01 जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वह अपने बीएलओ से मिलकर प्रारूप-6 भरकर अपना नाम मतादाता वे सूची में जुड़वा सकते हैं और ऐसे युवा नागरिक जिनकीं उम्र 01अप्रैल,01जुलाई व 01 अक्टूबर,2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है तो वह भी बीएलओ से मिलकर अपना प्रारूप-6 भर सकते हैं। और जिनका मतादाता सूची से नाम कटवाना है तो वह प्रारूप-7 भर सकते हैं और साथ ही जिन मतदाताओं को मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टि में सुधार करवाना हो तो भववह प्रारूप-8 भरकर एवं आवश्यक दस्तावेज लगाकर संशोधन/सुधार करवा सकते हैं। बीएलओ के अलावा युवा नागरिक वोटर हेल्पलाइन ऐप,क्यू आर कोड स्कैन करके भी अपना नाम मतादाता सूची में जुड़वाने की कार्यवाही कर सकते हैं।अधिक जानकारी या सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर भी कॉल कर सकते हैं।

Thursday, 4 January 2024

सारणी पुलिस ने अंधे कत्ल का 24 घंटे में पर्दाफाश कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।

 

सारणी। 2 दिन पूर्व वैकोलिक सुरक्षा प्रहरी की हुई हत्या का सारणी पुलिस ने किया खुलासा प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रोशन कुमार जैन ने बताया कि दिनांक 03.01.2024 को सुबह सूचना प्राप्त हुई कि चंदन पिता दीपक मोदी निवासी म. न.364 हास्पिटल के पीछे शिव मंदिर पाथाखेड़ा का सतपुड़ा तौल कांटे पर सुरक्षा प्रहरी है जो तौल कांटे पर रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक डियुटी गया था जो सुबह 06.30 बजे तक डियुटी कर घर वापस नही आया है सूचना पर पुलिस एवं परिजन मौके पर पहुंचे, मौके पर आस पास तलाश करने पर सुरक्षा कर्मी चंदन मोदी का शव सतपुड़ा तौल कांटे से करीबन 150 मीटर दूर नाले पर मिला। 

मौके पर झगड़े व घसीटने के निशान एवं परिस्थिति को देखते हुये मामला हत्या का होना प्रतीत पाये जाने पर मौके पर वरिष्ट अधिकारियों को सूचना कर एफएसएल पार्टी को तलब कर घटना स्थल का मुआयना कर मौके पर साक्ष्यो के आधार पर एवं घटना स्थल पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति कमला जोशी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी श्री रोशन जैन के

मार्ग दर्शन में थाना सारणी, चौकी पाथाखेड़ा,थाना चोपना के अधिकारी एवं कर्मचारी की टीम गठित की गई। हत्या के अज्ञात आरोपी की पतारसी एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य व तकनीकि साक्ष्य के आधार पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि घटना स्थल पर कोयले से भरे खड़े ट्रक के ड्रायवरों व क्लिनरो द्वारा दिनांक 02.01.2024 को दोपहर से पार्टी की जा रही थी जिनके द्वारा घटना घटित करने की सम्भावना होने से ड्रायवरो व क्लिनरो से पूछताछ की गई। जो ड्रायवर क्लिनर में से सुरेश बामनकर, शुभम बामनकर, रितिक इवने और रवि धुर्वे रात से ही घर पर व उनके ट्रको पर मौजुद नही है। जिन पर पूर्ण संदेह होने पर गठित टीम द्वारा दिनांक 04.01.2024 को जगह जगह दबिश दी जाकर सुरेश बामनकर, शुभम बामनकर, रितिक इवने और रवि धुर्वे को शोभापुर खदान के जंगल में से मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 02.01.2024 को दोपहर से हम व हमारे साथी ड्रायवर व क्लिनर सतपुड़ा तौल कांटे के पीछे पार्टी कर रहे थे पार्टी के बाद 09.30 बजे हम लोगो के अलावा हमारे बाकी साथी अपने घर चले गये। तौल कांटे के पास खड़े ट्रक में ड्रायवर सुरेश बामनकर, क्लिनर शुभम बामनकर, क्लिनर रितिक इवने व क्लिनर रवि धुर्वे ट्रक पर मौजूद थे इसी दौरान रात्रि लगभग 10.30 बजे मृतक चंदन मोदी (सुरक्षा प्रहरी) तौल कांटे पर अपनी डियुटी पर आया जिसने इन लोगो को हुड़दंग करने के लिये मना किया व जाने के लिये बोला इसी बात पर विवाद हो गया। इसी बात पर आरोपी 1. सुरेश पिता काशीनाथ बामनकर निवासी हालेज कालोनी शोभापुर, 2. शुभम पिता काशीनाथ बामनकर निवासी हालेज कालोनी शोभापुर, 3. रितिक पिता नंदकिशोर इवने निवासी हालेज कालोनी शोभापुर, 4. रवि धुर्वे पिता तकेसिंह धुर्वे निवासी कतिया कोयलारी ने मिलकर मृतक चंदन मोदी के साथ हाथ मुक्को, लातो से मारपीट कर घसीटते तौल कांटे के पीछे ले गये वहाँ घातक हथियार से चोट पहुँचाकर जंगल में घसीटते हुये मारपीट करते हुये अध मरा होने पर नाले के पानी में डुबा कर हत्या कर दिया। और वहाँ से भाग गये। आरोपियो की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त घातक हथियार लोहे की टामी व अन्य समाग्री जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिन्हे न्यायालय पेश किया जावेंगा।


अंधे कत्ल को सुलझाने में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति कमला जोशी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी श्री रोशन जैन के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अरविंद कुमरे, चौकी प्रभारी दिलीप यादव, थाना चोपना प्रभारी छत्रपाल सिंह धुर्वे व चौकी व थाना सारणी का स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Tuesday, 2 January 2024

डब्ल्यूसीएल कर्मी की हत्या से क्षेत्र में मची सनसनी, घटनास्थल से 200 मीटर दूर नाले में मिली बॉडी

 




सारनी। पाथाखेड़ा के सतपुड़ा तोल कांटे पर ड्यूटी पर तैनात वेकोली कर्मचारी की हत्या से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी, वेकोली अधिकारी समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे है। हत्या की पुष्टि मौके पर मिल रहे साक्ष्य से हो रही है। दरअसल घटनास्थल पर मोबाइल और झगड़ा होने के बाद घसीटकर जंगल के रास्ते नाले तक बॉडी ले जाने के प्रमाण स्पष्ट नजर आ रहे हैं



बताया जा रहा है कि चंदन मोदी डब्ल्यू सी एल में सुरक्षा गार्ड है। रात्रि पाली में सतपुड़ा तोल कांटे पर ड्यूटी पर तैनात था। सुबह तोल कांटे के पीछे नाले में संदिग्ध अवस्था में चंदन मोदी की लाश मिली। हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस द्वारा तोल कांटे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल जा रहे हैं। वही तोल कांटे के आसपास मौजूद वाहनों और चालक परिचालकों से पूछताछ की जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर डब्ल्यू सी एल के सभी श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी इकट्ठे हो गए हैं। प्रथम दृश्य मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।

घटनास्थल पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रोशन कुमार जैन, टीआई अरविंद कुमरे, चौकी प्रभारी दिलीप यादव पहुंचकर जरूरी साक्षी जुटा रहे हैं साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को जांच के लिए मौके पर बुलाया जा रहा है। मृतक चंदन मोदी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कृष्ण मोदी के नाती है।

Monday, 1 January 2024

बैतूल के नवागत कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी आज करेंगे पदभार ग्रहण

 



जिले के नवागत कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी आज मंगलवार 2 जनवरी को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। श्री सूर्यवंशी इसके पूर्व प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश बीज विकास निगम के पद पर पदस्थ थे। वे भारतीय प्रशासनिक सेवा 2012 बैच के अधिकारी है। इसके पूर्व में कलेक्टर निमाड़ी और कलेक्टर रतलाम के पद पर भी पदस्थ रहे।