Friday, 19 January 2024

देवालयों में हो रही है साफ सफाई,होंगे कई धार्मिक कार्यक्रम* -पथोरिया

 


        अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी सिर्फ अयोध्या में ही नहीं अपितु इन दिनों समूचे देश के साथ ही बाबा मठारदेव की पावन नगरी सारणी में भी बहुत ही उमंग व उत्साह के साथ चल रही है। सारणी नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया ने बताया कि इसी तारतम्य में गुरुवार को सारणी नगर के सबसे बड़े व भव्य श्री राम मंदिर में एसडीओपी रोशन कुमार जैन,नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया,टीआई अरविंद कुमार,सीएमओ सी.के.मेश्राम,मंदिर समिति के सदस्यों,नगर पालिका सारणी के अधिकारी/कर्मचारी एवं सफाई दूतों के साथ ही नगर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मंदिर परिसर में साफ सफाई की गई। 


पथोरिया ने बताया कि श्री राम मंदिर प्रबंधन सारणी के द्वारा बताए अनुसार 21 जनवरी से 22 जनवरी,2024 के बीच की धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा इसमें  21जनवरी संध्या 6.00 बजे गायत्री परिवार द्वारा दीप महायज्ञ एवं 22 जनवरी को सुबह 7.00 बजे से संध्या काल तक विभिन्न कार्यक्रम जिनमें अभिषेक पूजन,रामधुन प्रभात फेरी नगर भ्रमण,गायत्री परिवार द्वारा यज्ञ,  श्री अय्यपा स्वामी सेवा समिति द्वारा दीप प्रज्वलन भव्य प्रदर्शन,आरती सुंदरकांड,महिला भजन मंडल,भजन संध्या हनुमान चालीसा एवं विभिन्न महिला मंडलों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाकर उत्साह पूर्वक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा। श्री राम मंदिर,सारणी द्वारा अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में जनता जनार्दन दोनों दिवस मंदिर में उपस्थित होकर उक्तानुसार धार्मिक आयोजनों के पुण्य लाभ प्राप्त करें।

No comments:

Post a Comment