सारनी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश एवं बैतूल कलेक्टर के आदेशानुसार शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ द्वारा मतादाता सूची का वाचन कर प्रकाशन कराया गया।साथ ही मौके पर मतादाता सूची प्रकाशन करने का पंचनामा तैयार किया गया। सारणी नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 दिनाँक 06 से 22 जनवरी,2024 तक किया जाएगा। इसमें 13 एवं 20 जनवरी को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। पथोरिया ने बताया कि जिन नागरिकों की उम्र 01 जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वह अपने बीएलओ से मिलकर प्रारूप-6 भरकर अपना नाम मतादाता वे सूची में जुड़वा सकते हैं और ऐसे युवा नागरिक जिनकीं उम्र 01अप्रैल,01जुलाई व 01 अक्टूबर,2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है तो वह भी बीएलओ से मिलकर अपना प्रारूप-6 भर सकते हैं। और जिनका मतादाता सूची से नाम कटवाना है तो वह प्रारूप-7 भर सकते हैं और साथ ही जिन मतदाताओं को मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टि में सुधार करवाना हो तो भववह प्रारूप-8 भरकर एवं आवश्यक दस्तावेज लगाकर संशोधन/सुधार करवा सकते हैं। बीएलओ के अलावा युवा नागरिक वोटर हेल्पलाइन ऐप,क्यू आर कोड स्कैन करके भी अपना नाम मतादाता सूची में जुड़वाने की कार्यवाही कर सकते हैं।अधिक जानकारी या सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर भी कॉल कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment