Sunday, 28 January 2024

घोड़ाडोंगरी में लगा राजस्व महा-अभियान का पहला विशेष शिविर*

 *


           म.प्र.शासन द्वारा दिनाँक 15 जनवरी से 29 फ़रवरी,2024 के मध्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु राजस्व महा-अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें प्रथम चरण में प्रत्येक राजस्व ग्रामों में बी-1वाचन करने के उपरांत प्राप्त फौती नामांतरण,नाबालिग से बालिग,अभिलेख दुरुस्ती इत्यादि के प्रकरण सामने आए  जिनकों संबंधित न्यायालय में आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज कर उनका नियमानुसार नियत समयावधि में निराकरण किया जा रहा है और इसके साथ ही इसके अलावा पूर्व से न्यायालयों में प्रचलित नामान्तरण, बंटवारा,सीमांकन,अभिलेख दुरुस्ती इत्यादि प्रकरणों का भी त्वरित गति से कार्यवाही कर निराकृत किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में शनिवार को बैतूल जिले का सबसे पहला राजस्व महा-अभियान विशेष शिविर का आयोजन तहसील कार्यालय घोड़ाडोंगरी में झेत्रीय विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस शिविर आये लोगों को अनुविभागीय अधिकारी(रा.) शाहपुर डॉ.अभिजीत सिंह शाह ने राजस्व विभाग की विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे  में जानकारी दी एवं उन योजनाओं का कैसे लाभ किया जाए उसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। शिविर में कुल 58 आये। जिनकों दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही कर निराकृत किया जा रहा है। शाहपुर एसडीएम ने एक-एक करके आवेदन कर्ताओं की समस्याएं सुनी व संबंधित पटवारी से उस समस्या के बारे में मौके पर जानकारी ली एवं उचित निराकरण बताया। एवं इस  विशेष शिविर में न्यायालय में प्रचलित प्रकरणों के निराकरण उपरांत अमल शुदा 12 खसरा/किसबन्दी की नकल,53 आदेशों की नकल एवं 09  हितग्राहियों/लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के पट्टे वितरित किये गए। और नगरीय झेत्र में नगर परिषद घोड़ाडोंगरी द्वारा 08 धारणाधिकार के तहत पट्टे वितरित किए गए। अंत में झेत्रीय विधायक द्वारा खसरा,किस्तबन्दी की नकल,आदेशों की नकल व स्वामित्व योजना के प्रमाण पत्र अपने करकमलों से लाभार्थियों को वितरित किए गए। शिविर में जनप्रतिनिधियों में झेत्रीय विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके,Iरामजी लाल उइके पूर्व विधायक,नगर पालिका अध्यक्ष सारणी किशोर बरदे व नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के पार्षदगण एवं अधिकारी/कर्मचारियों में शाहपुर एसडीएम डॉ.अभिजीत सिंह शाह,तहसीलदार घोड़ाडोंगरी महिमा मिश्रा,घोड़ाडोंगरी सीएमओ ऋषिकांत यादव,नायब तहसीलदार चौपना प्रेम सिंह दीवान,नायब तहसीलदार सारणी संतोष पथोरिया,राजस्व निरीक्षक,पटवारीगन व ग्राम कोटवारों के अलावा तहसील झेत्र घोड़ाडोंगरी के भारी संख्या में कृषकगण/ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment