Friday, 12 January 2024

*विकसित भारत संकल्प यात्रा में मिल रहा है ग्रामीणों को शासन की महत्वकांक्षी योजना का लाभ*



      सारनी। समूचे मध्यप्रदेश सहित बैतूल जिले में इन दिनों शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जन तक शासन की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी से अवगत कराने व योजनाओं का लाभ देने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा हर ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित की जा रही है और सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी इस कार्यक्रम में पहुंच कर अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है। 


सारणी नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया ने बताया कि शुक्रवार को यह यात्रा टप्पा तहसील सारणी अंतर्गत ग्राम पंचायत विक्रमपुर एवं धसेड़ पहुंची। इसमें पथोरिया ने स्वयं ग्रामीणों से राजस्व विभाग से संबंधित समस्या के बारे में पूछा तथा उनको सीएम/पीएम किसान सम्मान निधि की योजना के लाभ के बारे में बताया साथ ही इस योजना में कौन से किसान पात्र होते हैं,उनकी जानकारी भी दी और राजस्व विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए 15 जनवरी से 29 फरवरी,2024 के बीच होने वाले राजस्व महा अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में बी-1 का वाचन किया जावेगा और फौती नामांतरण किये जाने के साथ अन्य प्रकार के अविवादित नामांतरण,बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण के साथ साथ नक्शा तरमीम,लोगों के भूमि संबन्धी विवादों के संबंध में सीमांकन इत्यादि का निराकरण किया जाएगा एवं निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के अंतर्गत 6 जनवरी से 22 जनवरी के बीच मतादाता में नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है 


इसमें जिन नवयुवक/युवतियों की उम्र 01जनवरी,2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है,उनके नाम मतादाता सूची में जोड़ने का काम किया जा रहा है और इस कार्य के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ द्वारा किया जा रहा है और फिर मृत व स्थायी रूप से शिप्टेड मतदाताओं के नाम काटने एवं जिन मतदाताओं की प्रविष्टि में कोई संशोधन किया जाना है तो वह भी फॉर्म भरने का काम किया जा रहा है। एवं नागरिक स्वयं भी वोटर हेल्पलाइन ऐप व क्यू आर कोड स्कैन कर अपना नाम मतादाता सूची में ऑन लाइन जुड़वा सकता है। साथ ही यात्रा में स्वास्थ विभाग की निक्षय मित्र पौषण आहार योजना अंतर्गत एक महिला को किट व दवाओं का वितरण किया गया। एवं अन्य मरीजों का बीपी शुगर चैक कर गोली दवाओं का निःशुल्क वितरण कर अन्य योजनाओं के बारे जानकारी संबन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा दी गई। बैंक से स्वरोजगार योजना का लाभ लेने के लिए भी संबंधितबैंक अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई। महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र से दिए जाने वाले दलिया से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर व अन्य अंकुरित अनाज,हरि साग सब्जी व एक सुसज्जित सम्पूर्ण पौषण आहार वाली थाली तैयार कर प्रदर्शन हेतु स्टाल में रखी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से भी प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी दी गई। एवं ड्रोन कब माध्यम से अपने खेतों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। यात्रा में पूर्व में शासन की योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों ने भी अपनी सफलता की कहानी अपनी जुबानी सुनाई एवं यात्रा में चल रही बैन लगे प्रोजेक्टर के माध्यम से शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों को दिखाया गया। 



इसके अलावा दोनों शिविरों में नायब तहसीलदार पथोरिया द्वारा उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई। एवं बच्चों द्वारा सुंदर लोकनृत्य कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन भी किया और बाद में इन प्रतिभागियों को पारितोषक भी वितरण किये गए। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों में दोनों ग्राम पंचायतों के सरपंच,जनपद सदस्य व अन्य ग्रामीण स्तर के पदाधिकारियों के साथ भारी मात्रा में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment