Monday, 15 January 2024

सारणी में हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार बालक की भी नागपुर ले जाने के दौरान ग्राम चिंचन्डा के पास हुई मौत*

 


सारणी के  मठारदेव मेला जाने के दौरान सारणी थाना क्षेत्र के काली माई और राजीव चौक के बीच में स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराने की घटना में  जहां स्कूटी चालक रेल कर्मी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। वही दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार बालक की नागपुर के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाने के दौरान रविवार रात में नेशनल हाईवे पर ग्राम चिचंडा और मल्हारा पंखा के बीच मौत हो गई। गौरतलब है कि रविवार को सुबह मूलरूप से मुलताई ब्लाक के ग्राम एनस निवासी  और वर्तमान में घोड़ाडोंगरी में रह रहे रेलवे पॉइंटमेन हीरालाल कोड़ले40 साल  अपनी पुत्री खुशी13 साल , लाची 11 साल और साले के पुत्र रोहित चौधरी 10 साल निवासी ग्राम एनस  के साथ स्कूटी पर सवार होकर मठारदेव मेला जा रहे थे।सुबह 11 बजे के दरमियान कालीमाई और राजीव चौक के बीच स्कूटी अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई थी। दुर्घटना में हीरालाल की मौके पर ही मौत हो गई थी ।जबकि खुशी लाची और रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना में तीनों बच्चों को सिर में गंभीर चोट आई थी। परिजन तीनों बच्चों को लेकर नागपुर के अस्पताल में उपचार के लिए लेकर जा रहे थे । थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया रविवार रात 11:30 बजे के दरमियान नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम चिचंडा और मल्हारा पंखा के बीच रोहित पिता कैलाश चौधरी निवासी ग्राम एनस की मौत हो गई। सोमवार को नगर के सरकारी अस्पताल में रोहित का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।दोपहर में ग्राम एनस में रोहित का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।परिजनों ने बताया ग्राम के निवासी कैलाश चौधरी का पुत्र  रोहित घोड़ाडोंगरी में अपनी बुआ और फूफाजी  हीरालाल कोड़ले के पास रहकर पढ़ाई कर रहा था।

No comments:

Post a Comment