माईनिग एवं पुलिस की मिलीभगत से 1500 के टोकन चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली
सारनी। लोनिया खदान से रेत ठेकेदार 1500 के टोकन पर अवैध रूप से खुलेआम ट्रैक्टर ट्रॉली रेत की ढुलाई कर रहे है। लोनिया अधिकृत खदान में रेत नही होने की वजह से वन भूमि एवं आदिवासी के खेत से रेत का उत्खनन किया जा रहा है। बताया जाता है कि जिले भर की सभी रेत की खदानों का ठेका लेने वाली शिवा कंपनी ने लोनिया खदान की रायल्टी आजतक नही ली है।
माइनिग एवं पुलिस विभाग की मिलिभगत से रोजाना केवल टोकन के आधार ट्रैक्टर ट्रॉलीयां जय स्तंभ चौराहे से चल रहे है। इतना ही नही मंगलवार को आमला पुलिस ने तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा था। जांच के दौरान चोपना क्षेत्र की गांधीग्राम की रॉयल्टी मिली थी परंतु माइनिंग विभाग में तीनों ट्रैक्टरों को छुड़वा दिया था। रेत ठेकेदार ने अवैध रूप से जॉच नाके लगा कर टोकन के नाम पर वसूली का कारोबार चल रहा है। बताया जाता है कि जिले की रेत खदानों का नया ठेका छिंदवाड़ा की एक कंपनी को 28 करोड़ में लिया है। रेत ठेकेदार ने जिले की 47 खदानों में से केवल 4 से 5 खदानों का पैसा जमा किया है ।बाकी खदानों का पैसा जमा नही करके शासन को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है। बताया जाता है कि रेत ठेकेदार ने लोनिया रेत खदान से सैकड़ों वाहन रेत का अवैध उत्खनन करके लाखो रूपए कमाई की है। इतना ही नहीं रेत ठेकेदार के गुर्गे आज भी रेत जॉच नाके की आड़ में वसूली कर रहे है। लोगो का कहना कि खनिज विभाग ने लोनिया नदी के अवैध उत्खनन पर चुप्पी साध कर रेत ठेकेदार को अच्छा खासा फायदा पहुंचाया है। हालांकि रेत के अवैध कारोबार लेकर नवागत कलेक्टर श्री सूर्यवंशी,सीसीएफ,माइनिंग विभाग को श्रमजीवी पत्रकार संघ ने ज्ञापन दिया है।
No comments:
Post a Comment