सारनी। पुलिस अधीक्षक बैतूल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशन मे पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाया जा रहा है विशेष जागरूकता अभियान “मै हूँ अभिमन्यु" इस अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। अभियान के दौरान मे छात्र छात्राओं को हर प्रकार के नशे से दूर रहने, दहेज न तो लेंगे और न तो दहेज के लिये प्रेरित करेंगे, रूढिबादिता का विरोध करने, अश्लीलता, असंवदेनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंगभेद जैसे विषयों पर प्रकाश डालकर संबोधित कर जागरूक किया गया एवं छात्र छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरो, यातायात नियमो एवं अन्य जागरूकता के संबंध मे जानकारी दी गई एव शपथ दिलाई कि हम शपथ लेते है कि हम कहीं भी, कभी भी लैंगिक भेदभाव नही करेगे। हम पारिवारिक, सामाजिक एवं व्यवसायिक दायित्वो के निर्वहन में महिलाओ के साथ बराबरी का योगदान देंगे। हम समाज में ऐसा वातावरण निर्मित करेंगे जिससे नारी को उनकी योग्यता के अनुरूप उन्नति के समान अवसर उपलब्ध हो सके इसकी शुरूआत हम आज अभी अपने घर से करते है । जय हिन्द जय मध्यप्रदेश। साथ ही छात्र-छात्राओ को प्रश्नावली हल करवाई गई पपंलेट चश्पा कर कटआउट के साथ सेल्फी ले गई अभिमन्यु का बेच वितरण किया गया एवं छात्र छात्राओ से सामूहिक चर्चा की गई। उक्त कार्यक्रम मे श्री रोशन कुमार जैन एसडीओपी सारणी, मुख्य रूप से उपस्थित रहे, साथ ही उप निरीक्षक प्रीति पालेवार थाना सारणी, प्र.आर. बसंत उईके, प्र.आर. श्रीराम, प्र.आर. कैलाश पन्द्राम, सैनिक सुभाष एवं प्राचार्य श्रीमति रजनी श्रीवास्तव, शिक्षकगण अनिल कुमार मानके, जयश्री डोंगरे, हिमांगनी कनाठे, अशोक सूर्यवंशी, इरफान कुरैशी, लक्ष्मण पाटनकर, तृप्ति एवं लगभग 150 छात्र-छात्राए आदि उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment