नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में रखी गई समन्वय बैठक
सारनी। श्री मठारदेव बाबा का मेला 12 से 22 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा। मेले के आयोजन को लेकर बुधवार को नगर पालिका परिषद में विभिन्न विभागों की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मेले को लेकर सुझाव भी लिए गए ।
नपा सभाकक्ष में दोपहर 3.30 बजे से बैठक शुरू हुई। सीएमओ सीके मेश्राम ने बताया नपा द्वारा मेले की संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक पूर्व तैयारियां कर ली गई है। टेंडर भी निकाल दिए गए हैं। मेला परिसर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। स्वच्छता के लिए मेला परिसर को पॉलीथिन मुक्त रखा जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि मेला परिसर में बेहतर से बेहतर व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की जाएगी। इसके अलावा समय-समय पर मिलने वाले सुझावों पर भी नगर पालिका कार्य करेंगी।
नगर पालिका द्वारा मेला परिसर में आवश्यक सुविधाओं के अलावा मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एसडीएम डॉ. अभिजीत सिंह ने बताया कि मेला परिसर में बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर तैयार की गई। कार्ययोजना के अनुसार सभी विभागों को समन्वय बनाकर ही कार्य करना चाहिए। मेले में कोई अप्रिय घटना ना हो इसकी जिम्मेदारी सभी विभागों की है। उन्होंने कोविड नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। टीआई अरविंद कुमरे ने मेला परिसर को नो व्हीकल जोन बनाने की बाते कही। बैठक में श्री मठारदेव बाबा मेला समिति के पदाधिकारियों ने भी सुझाव दिए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, मप्रविविकंलि, मप्रपाजकलि के पदाधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment