Monday, 7 August 2023

शहर में फागिंग मशीन चलाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया

 सारनी। बदलते मौसम में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को लेकर सोमवार को कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष पिंटीस नागले ने नगर पालिका सीएम को ज्ञापन दिया है। इसमें शहर के सभी वार्डों में फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव करने और नियमित रूप से शहर और नालियों की सफाई कराने की मांग की गई है।उन्होंने कहा कि बदलते मौसम से मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है ।शाम होते ही मच्छरों का आतंक फैलता जा रहा है इस कारण बीमारियों की फैलने की आशंका बढ़ गई है इसके अलावा जगह-जगह गंदगी भी मच्छरों के पनपने की मुख्य वजह है, सफाई कर्मियों के नियमित ना आने से भी गंदगी पसरी रहती है गली मोहल्लों की नालियों गंदे पानी से उफनती नजर आती है और वह पानी सड़क पर बहता रहता है इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है मच्छर को मारने के लिए कीटनाशक दवाओं के छिड़काव को लेकर स्वास्थ्य विभाग व नगर प्रशासन ने आंखें बंद कर रखी है मच्छर की बढ़ती संख्या का आलम है कि रात नहीं दिन में भी इसका प्रकोप जारी रहता है, इसके चलते संक्रमण बीमारी  का खतरा बना रहता है मच्छरों पर अंकुश नहीं लगाने से वह काफी खतरनाक हो जाता है। इस कारण मच्छर जनित बीमारियां पैर पसारने लगी है। लोग मलेरिया, कालाजार, डेंगू, जापानी इंसेफलाइटिस जैसे संक्रामक रोगों का शिकार हो जाते हैं। मच्छरों से बचाव को लेकर एंटी लार्वा छिड़काव कराया जाना चाहिए ।

ज्ञापन देते समय पार्टी के नेता प्रतिपक्ष ने कहा नगरपालिका में 36 वार्ड हैं। किसी भी वार्ड मे ठीक तरीके से साफ-सफाई नहीं हो रही है। इससे मच्छर पनन रहे हैं। इससे शहर वासियों की नींद हराम हो गई है। इसके अलावा नगरपालिका की ओर एक भी वार्ड में फागिंग मशीन नहीं चलाई जा रही है, जिससे दिनों दिन मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। उन्होंने शहर की नालियों की नियमित रूप से सफाई कराने पर जोर दिया। इसी तरह साथ में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा कि वार्डों में नियमित रूप से फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव न होने से मच्छरों की समस्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने मच्छरों के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए नगरपालिका की ओर टाइम टेबल बनाकर नियमित रूप से दवा का छिड़काव की मांग की। ये ज्ञापन नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में नगर पालिका सीएमओ को दिया गया इसमें मुख्य रूप से पार्षद  श्री महेंद्र भारती श्री बबलू वामनकर श्री मनोज वागद्रे, श्री सांति पाल, श्रीमती चंद्रा सोनेकार, आकाश प्रधान, श्री कर्ण झरबड़े, अनीता बेलवंसी, ताहिर अंसारी  मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment