Monday, 24 July 2023

भाईचारे एवं उत्साह से मनाए त्यौहार- टीआई हिंगवे मोहर्रम एवं सावन लेकर हुई शांति समिति की बैठक

 भाईचारे एवं उत्साह से मनाए त्यौहार- टीआई हिंगवे 

मोहर्रम एवं सावन लेकर हुई शांति समिति की बैठक


दो दिनों तक निकलेंगे ताजिया


31 को निकलेंगे कावड़िया


सारनी। मोहर्रम एवं सावन त्यौहार को लेकर थाना परिसर सारणी में शांति समिति की बैठक हुई। इस मौके पर नायब

तहसीलदार संतोष पथोरिया,टीआई रत्नाकर हिंगवे,नपा उपाध्यक्ष जगदीश पवार,अंजुमन कमेटी जामा मस्जिद सारणी सचिव अब्दुल रहमान खान,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद इलियास,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर चौहान,पार्षद मोहम्मद ताहिर, भीम बहादुर थापा, मुस्ताक कादरी, सगीर खान,

पत्रकार विलास चौधरी,पिंटू अंसारी,वजीर अंसारी, लल्लन यादव गणेश मस्की,विनय मदने, योगेश बडे,नवीन सोनी,गजेंद्र

सोनी,संतोष राजेश आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे। टीआई रत्नाकर हिंगवे ने कहा कि  मोहर्रम एवं सावन के मौके पर अनेक कार्यक्रम आयोजित होते है। भाईचारा एवं सद्भाव के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि सारनी में दो दिनों तक ताजिया निकले जाने की परंपरा है। इसके अलावा 31 जुलाई को श्रीराम मंदिर से कावड़ यात्रा निकल कर शिव मंदिर प्रांगण में समाप्त होगी। नायब तहसीलदार संतोष पठोरिया ने कहा कि दोनों त्योहारों को सदभाव एवं परंपरागत तरीके से मनाएं। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने सुझाव दिए उन सुझावों सजगता के साथ कारवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment