Monday, 2 September 2024

**पाथाखेड़ा पुलिस ने खदानों में चोरी करने वाले शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार**

 **पाथाखेड़ा पुलिस ने खदानों में चोरी करने वाले शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार**



पाथाखेड़ा, 2 सितंबर 2024: पाथाखेड़ा पुलिस ने एक बार फिर खदानों में हो रही चोरी की घटनाओं पर नकेल कसते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पिछले 2 महीनों में 10 से अधिक चोरों को खदानों में चोरी से संबंधित मामलों में जेल भेजा जा चुका है।


पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी और अनुविभागीय अधिकारी श्री रोशन जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सारणी श्री अरविंद कुमरे और चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वंशज श्रीवास्तव द्वारा लगातार WCL खदानों में हो रही तार चोरी की घटनाओं पर नजर रखी जा रही थी।


दिनांक 8 जुलाई 2024 की रात करीब 12:30 बजे ताव-01 खदान से अज्ञात चोरों द्वारा तार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में थाना सारणी में अपराध क्रमांक 343/24 धारा 331(4), 305(ई) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।


मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर, 2 सितंबर 2024 को पाथाखेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि इस मामले में शामिल शातिर चोर ड्रिलिंग कैंप के बंद खंडहर में खदान से चोरी का माल बेचने की फिराक में खड़ा है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ड्रिलिंग कैंप पर छापा मारा और आरोपी बाबुलाल सल्लाम, पिता हलवन सल्लाम, उम्र 20 वर्ष, निवासी हीरापल्ला, तहसील घोड़ाडोंगरी को धरदबोचा। आरोपी की निशानदेही पर चोरी का माल, जिसकी कीमत लगभग 10,000 रुपये बताई जा रही है, बरामद किया गया और उसे न्यायालय भेजा गया।


बता दें कि आरोपी बाबुलाल सल्लाम पूर्व में भी खदानों में चोरी से संबंधित मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से खदान क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है।

No comments:

Post a Comment