Friday, 31 May 2024

एम पी पी जी सी एल के आवासीय मकानों से खिड़की दरवाजे चोरी करने वाला पुलिस गिरफ्त में।


एम पी पी जी सी एल के आवासीय मकानों से खिड़की दरवाजे चोरी करने वाला पुलिस गिरफ्त में।



एम पी पी जी सी एल सारणी के सिविल विभाग के कार्यपालन अभियंता राजेंद्र कुमार सोनी ने दिनांक 30/05/24 को रिपोर्ट दर्ज कराई की मठारदेव कॉलोनी के आवासीय खाली मकानो के दरवाजे की चौखट 10 नग, खिड़कियां चौखट सहित 04 नग, दरवाजे 04 नग, आलमारी के पल्ले 02 नग चोरी हुए हैं। चोरी किया गया सामान रामगोपाल पिता सतनलाल बालवंशी निवासी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सारणी रोड के घर पर रखा हुआ है। पुलिस के द्वारा प्रकरण में विवेचना करते हुए एम पी पी जी सी एल के सुरक्षा अधिकारी व सुरक्षा कर्मी के साथ दबिश देकर आरोपी रामगोपाल बालवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसने मठारदेव कॉलोनी सारणी के खाली आवासों से उक्त सामग्री चोरी करना बताया । आरोपी के कब्जे से दरवाजे की चौखट 10 नग, खिड़कियां चौखट सहित 04 नग , दरवाजे 04 नग, आलमारी के पल्ले 02 नग बरामद किया गया हैं। आरोपी रामगोपाल पिता सतनलाल बालवंशी निवासी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सारणी रोड को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।


प्रकरण की कार्यवाही में प्रधान आरक्षक श्रीराम उइके,आरक्षक जितेंद्र जाट आरक्षक रामसिंह महिला आरक्षक लक्ष्मी कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*

Wednesday, 29 May 2024

कालोनियों के दरवाजे चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे 15 दरवाजे हुए बरामद

 कालोनियों के दरवाजे चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे 


15 दरवाजे हुए बरामद 



सारनी। लंबे समय से विद्युत मंडल कॉलोनीयों के दरवाजे खिड़की चोरी की घटनाओं का पुलिस में खुलासा किया। पुलिस ने 15 दरवाजे के साथ एक चोर को पकड़ा है। बुधवार को टी आई अरविंद कुमार ने बताया कि सारणी थाना क्षेत्र अन्तर्गत एम पी पी जी सी एल सारणी के सिविल विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री राजेंद्र कुमार सोनी ने एम पी पी जी सी एल के आवासीय परिसर मठारदेव कॉलोनी के खाली आवासों के दरवाजा चोरी होने संबंधी रिपोर्ट दिनांक 11/05/24 को दर्ज कराई थी, और कुछ लोगों पर दरवाजा चोरी करने की शंका जाहिर की थी !

 पुलिस द्वारा उक्त  प्रकरण में लगातार विवेचना करते हुए दिनांक 28/05/24 को मिथुन पवार उर्फ मिथना पिता रमेश पवार निवासी ईश्वर नगर वार्ड क्रमांक 1 पाटाखेड़ा सारणी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिसने खुद के द्वारा एम पी पी जी सी एल सारणी के सूने मकानों से 15 दरवाजे चोरी करना बताया। जिसकी निशादेही पर एम पी पी जी सी एल सारणी के मकानों से चोरी किए गए 15 दरवाजे जप्त किए और आरोपी  मिथुन पवार को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय बैतूल पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक श्रीराम उईके,आरक्षक जितेंद्र जाट आरक्षक जितेंद्र मौरे , आरक्षक अनुराग इरपाचे एवम आरक्षक चालक नितिन यादव की सराहनीय भूमिका रही।*

Friday, 17 May 2024

सटोरियो पर पुलिस की कार्यवाही




सारणी क्षेत्र में सट्टे की शिकायतें प्राप्त हो रही थी ,जिसके चलते सटोरियो पर कार्यवाही हेतू थाना सारणी से एक टीम गठित कर सटोरियो पर दबिश दी गई ।गठित टीम द्वारा विभिन्न स्थानो से 06 सटोरीयो को पकडकर कार्यवाही की गई जिनमें 1. रमेश पिता प्यारेलाल  निवासी माँग मोहल्ला सारणी से 1120 रूपये एंव सट्टा सामग्री 2. दीपक पिता मलकू पंद्राम निवासी ईट्टा भट्टा सारणी से 1140 रूपये एंव सट्टा सामग्री 3. राजेन्द्र पिता रामचंद्र निवासी ईट्टा भट्टा सारणी से 980 रूपये एंव सट्टा सामग्री 4. सुनिल पिता धन्नू वरकडे निवासी ईट्टा भट्टा सारणी से 1050 रुपये एंव सट्टा सामग्री 5. गुलावराव पिता मुकुंदचंद निवासी बाजार मोहल्ला सारणी से 1250 रूपये एव सट्टा सामग्री 6. सुखदेव पिता लक्ष्मण झरबडे निवासी लोहार मोहल्ला सारणी से 1350 रूपये एंव सट्टा सामग्री जप्त किये और आरोपियों को थाना लाये, जिन्होंने पूछताछ पर बताया कि मनमोहन मालवीय निवासी पाथाखेडा को सट्टा देते है, जिसे भी धारा 109 भादवि में आरोपी बनाया गया । सभी सटोरियो पर सट्टा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर कुल. 6890/ रूपये जप्त की किए गए ।

उक्त कार्यवाही में उनि प्रीति पालेवार, प्रआर श्रीराम उईके, प्रआर विवेक यादव, आर जितेन्द्र जाट, मआर विट्टन कास्दे, लक्ष्मी कश्यप की मुख्य भूमिका रही।

Saturday, 4 May 2024

सारणी पुलिस ने दुष्कर्म के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

 


युवती को बहला फुसलाकर लेकर जाने और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने पर हुई जेल


सारनी। पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया की दिनांक 10/01/24 को सारणी थाना क्षेत्र के फरियादी ने रिपोर्ट किया की उसकी नाबालिग लड़की घर से बिना बताए कहीं चली गई है। शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति लड़की को बहला फुसलाकर भगा कर लेकर गया है जिस पर थाना सारणी में अपराध धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई । विवेचना के दौरान नाबालिक बालिका उम्र 17 वर्ष को दस्तयाब किया गया जिसने पूछताछ में बताया कि गोपाल यादव एवं गोविंद यादव के द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले जाकर टिमरनी में जबरदस्ती गलत काम (दुष्कर्म) करना बताएं, जिस पर प्रकरण में 376 2( एन )और 376 डी ,506 भादवी एवं 5l/ 6 पोक्सो एक्ट का इजाफा किया गया तथा आरोपी गण की पता तलाश की जो आरोपी गण गोपाल यादव पिता रामकरण यादव निवासी अजेई थाना चिचोली एवं गोविंद यादव पिता रामकरण यादव निवासी मोगराडाना जिला हरदा को दिनाँक 02/05/24 को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें माननीय न्यायालय बैतूल में पेश किया गया जो जिनका वारंट बनने पर जेल दाखिल किया गया है।