Thursday, 8 February 2024

मतादाता सूची का हुआ प्रकाशन,18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके बच्चों व शासकीय सेवकों के नाम मुख्यालय पर जुड़े*(-संतोष पथोरिया)



         लोकसभा चुनाव के पूर्व फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण उपरांत मतदाता सूची में नाम जोड़ने,काटने व संशोधन हेतु दावे /आपत्तियां ली गई थी,ततपश्चात अपडेट होकर आयी मतदाता सूची सभी बीएलओ को प्रदाय की गई,जिसका गुरुवार को सभी बीएलओ द्वारा मतदान केंद्रों पर प्रकाशन कराया है। सारणी नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया ने बताया कि वह खुद भी मतदाता सूची के प्रकाशन के समय सारणी झेत्र के कुछ मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 01 जनवरी,2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों के प्रारूप-6 भरे गए थे तो उनके नाम मतदाता सूची में जुड़कर आ गए हैं और इस बार निर्वाचन आयोग एवं बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आदेशानुसार सभी शासकीय सेवकों को अपने कर्तव्य स्थल/मुख्यालय पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाना आवश्यक था तो पथोरिया ने खुद 06 जनवरी से 22 जनवरी,2024 के बीच लिए जाने वाले दावे/आपत्तियों के समय विभिन्न कार्यालयों में जाकर एवं संस्था प्रमुखों से बातचीत कर एवं कुछ जगह वाट्सएप पर मैसेज भेजकर शासकीय सेवकों को अपने कर्तव्य स्थल पर मतदाता सूची में नाम जोड़वाने हेतु प्रेरित किया गया था,जिसके फलस्वरूप जिन शासकीय सेवकों के नाम जोड़ने हेतु संबंधित झेत्र के बीएलओ द्वारा कार्यवाही की गई थी तो उन शासकीय सेवकों के नाम भी इस बार मतदाता सूची में जुड़कर आ गए हैं और साथ ही जिन मतदाताओं के नाम काटने हेतु प्रारूप-7 भरे गए थे और किसी मतदाता की प्रविष्टि में संशोधन हेतु प्रारूप-8 भरे गए थे उनका अपडेशन होकर इस मतदाता सूची में आ गया है। पथोरिया ने बताया कि जिन बच्चों एवं शासकीय सेवकों के नाम मतदाता सूची में जुड़कर आये हैं तो उन्होंने भी खुद ही अपने नाम मतदाता सूची में पढ़कर देखे तो बच्चे अपने आप को नवीन मतदाता बनने पर बहुत खुश हुए।

No comments:

Post a Comment