Monday, 26 February 2024

हत्या के आरोपी को सारणी पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही कर गिरफ्तार किया*

  


सारणी वार्ड क्र 02 राखड मोहल्ला मे रमेश मर्सकोले , अपने भाँजा आलोक व भाँजी हेमलता के साथ घर पर था तभी उसका सौतेला पिता बबलू उर्फ बद्रीप्रसाद यादव आया


और अपने नाती आलोक से पीने का पानी माँगा तो आलोक पानी लेने गया तो आरोपी रमेश ने पानी देने से मना किया और अपने सौतेले पिता बबलू उर्फ बद्रीप्रसाद यादव से बोला कि तुम किससे पूछकर अन्दर जा रहे हो और जैसे ही बद्रीप्रसाद ने अन्दर जाकर पानी का गिलास लाया तो आरोपी रमेश ने बद्रीप्रसाद उर्फ बबलू को धक्का देकर नीचे गिराया

 


और पत्थर से सिर पर मारा उसके बाद गले, गर्दन व सीने मे लातो से मारा जिससे मृतक बबलू उर्फ बद्रीप्रसाद यादव गम्भीर चोट आई। ईलाज के दौरान बबलू उर्फ बद्रीप्रसाद यादव की  हमीदिया अस्पताल भोपाल मे इलाज के दौरान मौत हो हुई । आरोपी  रमेश मर्सकोले के विरूध धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द किया गया । 


आरोपी रमेश मर्सकोले की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी अरविंद कुमरे के नेतृत्व मे  उनि प्रीति पालेवार,उनि सुनिल गौर व सारणी पुलिस स्टाफ की अलग अलग टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा आरोपी रमेश मर्सकोले की गिरफ्तारी हेतु कई स्थानो पर दबिश दी गई। और मुखबिर सूचना पर आरोपी रमेश को ग्राम घोघरी थाना चोपना से गिरफ्तारी किया गया।*

Wednesday, 21 February 2024

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित

 


सारनी। लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा लिटिल फ्लावर हायर सेकेण्डरी स्कूल पाथाखेड़ा में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत गीत, भाषण, मेहंदी , रंगोली , स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर स्थानीय कक्षा के छात्रों को प्रतियोगिता में सम्मिलित किया गया। नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया,मुख्य नगरपालिका अधिकारी सी के मेश्राम, निराकार सागर,देव सोनी के मार्गदर्शन और सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता एम एस कुरैशी से प्राप्त जानकारी अनुसार लिटिल फ्लावर हायर सेकेण्डरी स्कूल पाथाखेड़ा में मतदाता जागरूकता अभियान में160 छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में संस्था प्रमुख सिस्टर मेरीसिलीन, प्राचार्य सिस्टर बिंसी, शिक्षक आशीष राय,टी के घोष, बृजेश राय ,श्रीमती शमीम कुरैशी, श्रीमती अनीता चौरसिया, श्रीमती रंजीता उबनारे, श्रीमती जया दत्ता एवं कुरैशी सर के साथ ही समस्त शिक्षकों का सहयोग सराहनीय है।लिटिल फ्लावर हायर सेकेण्डरी स्कूल पाथाखेड़ा में मतदाता

जागरूकता अभियान कार्यक्रम में उपस्थित श्री निराकार सागर ने कहा कि प्रतियोगिता में सम्मिलित समस्त छात्रों को नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

Saturday, 10 February 2024

Ghodadongari Apharan Case : अपहरण एवं हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

 


बैतूल। घोडाडोंगरी कस्बे मे स्टेशन रोड सेन्ट्रल चौक में 6 फरवरी की रात्री मे करीबन रात्रि 12.45 बजे काले रंग की कार में आये दो अज्ञात व्यक्ति ने एक लडके के साथ लठ से मारपीट कर जबरदस्ती कार में बैठाकर अपने साथ ले गये जो घटना आसपास के लोगो ने देखी एंव रोकने का प्रयास किया किन्तू ये लोग कार को तेजी से भगाकर ले गये।


जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी घोडाडोंगरी नरेन्द्र उईके एंव चौकी स्टाफ मौके पर पहुँचा छानबीन किया, जो जाँच उपरांत पाया गया कि दीपक वामने निवासी बेहडीढाना घोडाडोंगरी का अपने घर से रात्री में लगभग रात्रि 12.30 बजे निकला था जो घर वापस नही आया घटना स्थल पर जो स्मार्ट वॉच टुटी पडी मिली थी। वह दीपक वामने की थी ज्ञात हुआ कि जिस व्यक्ति के साथ मारपीट कर कार में बैठाकर ले गये है वह दीपक वामने है जिस संबंध में थाना सारणी मे अपराध क्र 73/24 धारा 365 भादवि का पंजीबध्द किया गया। घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया गया। घटना कि गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ चौधरी द्वारा आई.पी. एस नरेन्द्र रावत के नेतृत्व में थाना प्रभारी सारणी अरविन्द कुमरे, थाना प्रभारी गंज देवकरण डेहरिया, थाना प्रभारी चोपना श्री छत्रपाल धुर्वे, थाना प्रभारी रानीपुर अवधेश तिवारी एवं चौकी प्रभारी घोडाडोंगरी नरेन्द्र उईके, साईबर सेल बैतूल की टीम गठित की गई। टीम के द्वारा लगातार मेहनत कर भौतिक एंव तकनीकि साक्ष्य एकत्रित किये गये जिनके आधार पर पाया गया कि दीपक वामने अपनी दादी के साथ बेहडीढाना घोडाडोंगरी में रहता था बेहडीढाना में पैतृक मकान है जिस मकान के लिये आरोपी अनिल वामने (दीपक के पिता) एंव उसकी लडकी आरती (दीपक की सौतेली बहन) का दीपक की दादी सरस्वती एंव दीपक से करीबन 02 वर्ष से विवाद चल रहा था।

कुछ दिन पहले दीपक की दादी ने उस मकान को दीपक के नाम करा दिया था जिसके चलते दीपक के पिता अनिल वामने व बहन आरती ने मिलकर दीपक की हत्या करने की योजना बनाई जिसके चलते आरोपी आरती वामने ने अपने परिचित का मोबाईल सिम लेकर ट्रयूकॉलर ms श्रुति मेहरा सेव कर एंव श्रुति मेहरा के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर दीपक वामने से बात करने लगी और घटना दिनांक को रेल्वे स्टेशन तरफ मिलने के लिये बुलाया और सेन्ट्रल चौक घोड़ाडोंगरी मे अपने पिता अनिल वामने और मित्र नवनीत सराठे के साथ काले रंग की कार से आकर अनिल वामने और नवनीत व्दारा डंडे से मारपीट कर दीपक वामने को जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गये रास्ते मे हाथ मुँह बाँधकर गले एंव चेहरे पर चाकू से वार कर हत्या कर नर्मदा नदी नर्मदापुरम में ब्रिज से नदी में फेक दिया।

आरोपी अनिल वामने पिता रामगोपाल वामने निवासी कल्ब कॉलोनी शोभापुर को भोपाल मे दबिश देकर पकडा गया जिसकी निशादेही पर मृतक दीपक पिता अनिल वामने उम्र 28 साल निवासी बेहडीढाना घोडाडोंगरी का शव दस्तयाब किया गया है आरोपी को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाँड लिया जावेगा। अन्य आरोपी आरती पिता अनिल वामने निवासी कल्ब कॉलोनी शोभापुर हाल अरेरा कॉलोनी भोपाल एंव नवनीत सराठे निवासी देवरी रायसेन हाल अरेरा कॉलोनी भोपाल की तलाश जगह जगह दबिश देकर की जा रही है।

Thursday, 8 February 2024

मतादाता सूची का हुआ प्रकाशन,18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके बच्चों व शासकीय सेवकों के नाम मुख्यालय पर जुड़े*(-संतोष पथोरिया)



         लोकसभा चुनाव के पूर्व फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण उपरांत मतदाता सूची में नाम जोड़ने,काटने व संशोधन हेतु दावे /आपत्तियां ली गई थी,ततपश्चात अपडेट होकर आयी मतदाता सूची सभी बीएलओ को प्रदाय की गई,जिसका गुरुवार को सभी बीएलओ द्वारा मतदान केंद्रों पर प्रकाशन कराया है। सारणी नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया ने बताया कि वह खुद भी मतदाता सूची के प्रकाशन के समय सारणी झेत्र के कुछ मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 01 जनवरी,2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों के प्रारूप-6 भरे गए थे तो उनके नाम मतदाता सूची में जुड़कर आ गए हैं और इस बार निर्वाचन आयोग एवं बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आदेशानुसार सभी शासकीय सेवकों को अपने कर्तव्य स्थल/मुख्यालय पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाना आवश्यक था तो पथोरिया ने खुद 06 जनवरी से 22 जनवरी,2024 के बीच लिए जाने वाले दावे/आपत्तियों के समय विभिन्न कार्यालयों में जाकर एवं संस्था प्रमुखों से बातचीत कर एवं कुछ जगह वाट्सएप पर मैसेज भेजकर शासकीय सेवकों को अपने कर्तव्य स्थल पर मतदाता सूची में नाम जोड़वाने हेतु प्रेरित किया गया था,जिसके फलस्वरूप जिन शासकीय सेवकों के नाम जोड़ने हेतु संबंधित झेत्र के बीएलओ द्वारा कार्यवाही की गई थी तो उन शासकीय सेवकों के नाम भी इस बार मतदाता सूची में जुड़कर आ गए हैं और साथ ही जिन मतदाताओं के नाम काटने हेतु प्रारूप-7 भरे गए थे और किसी मतदाता की प्रविष्टि में संशोधन हेतु प्रारूप-8 भरे गए थे उनका अपडेशन होकर इस मतदाता सूची में आ गया है। पथोरिया ने बताया कि जिन बच्चों एवं शासकीय सेवकों के नाम मतदाता सूची में जुड़कर आये हैं तो उन्होंने भी खुद ही अपने नाम मतदाता सूची में पढ़कर देखे तो बच्चे अपने आप को नवीन मतदाता बनने पर बहुत खुश हुए।

Wednesday, 7 February 2024

शहरी ग्रामीण क्षेत्र के कई स्थानों पर किया गया निरीक्षण

 हरदा के फटाका फैक्ट्री में धमाका होने के बाद बैतूल जिला प्रशासन अलर्ट 


हरदा में फटाका फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के बाद 11 लोगों की मौत की पुष्टि और लगभग 217 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी लगी है। अब तक जिला प्रशासन के माध्यम से 184 लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन करके उन्हें बचाने का काम किया गया है। जबकि इस अवैध फैक्ट्री में 51 मजदूर कार्यरत थे और इस फैक्ट्री में 15 टन से बारूद होने की पुष्टि की गई थी। हरदा के फटाका फैक्ट्री में लगभग 26 घंटे से अधिक समय तक चल रेस्क्यू के बाद संपूर्ण प्रदेश में प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसी तारतम्य घोड़ाडोगरी ब्लॉक में तीन अलग-अलग दल का 



गठन करके व्यापारी व प्रबंधन सहित खुदरा व्यापारियों के दुकानों का निरीक्षण करने का कार्य किया गया। एक दल शाहपुर एसडीएम दूसरा दल घोड़ाडोगरी तहसीलदार महिमा मिश्रा और तीसरा डाल सारनी नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया के नेतृत्व में अलग-अलग स्थान पर निरीक्षण करके पटाखे की स्थिति का आकलन करने का कार्य किया गया है। शाहपुर एसडीएम डॉ. अभिजीत सिंह, सारनी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे, सारनी नगर पालिका के मुख्य अधिकारी सी. के मेश्राम के अलावा वेकोलि के सुरक्षा विभाग के माध्यम से अलग-अलग निरीक्षण करने का कार्य किया गया। बताया जाता है कि वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा की भूमिगत खदान 


जहां पर डेटोनेटर और बारूद का उपयोग किया जाता है, उन सभी गोदाम का निरीक्षण प्रशासनिक अधिकारियों दार के माध्यम से करने का कार्य किया गया इसके अलावा दार नगर पालिका परिषद सारनी के क्षेत्र में 7 से ऐसे पटाखे के व्यापारी पाए गए जिन्हें एक वर्ष का लाइसेंस दिया जाता है और इन व्यापारियों के माध्यम से दीपावली के समय में पटाने की दुकान को लगाने का काम करते हैं और यदि कोई फटाका बच जाए तो उसे ग्यारस तक खत्म करने का कार्य कर दिया जाता है। शाहपुर एसडीएम हेडाडोगरी तहसीलदार और सारनी नायब तहसीलदार के आलग-अलग दल के माध्यम से खुदरा व्यापारियों के पटाखे के लाइसेंस और उनके गोडाउन का निरीक्षण किया गया लेकिन किसी भी व्यापारी के गोदाम में वर्तमान समय में फटाका नहीं मिल पाया है। जिसकी वजह से प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सास ली है। जबकि वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा की भूमिका खदानों में डेटोनेटर और बारूद का जो जो उपयोग किया जाता है वह एक सप्ताह का स्टॉक रखा जाता है और उसके समाप्त होने के बाद में स्टाक को लाने का कार्य किया जाता है और उनके जो गोदाम है वह शहर से 2 से 3 किलोमीटर दूर होने की वजह से किसी भी तरह का यहां पर खतरा होना प्रशासनिक अधिकारियों ने नहीं पाना है। जबकि ग्राम पंचायत सलैया के नई सलैया में एक पटाका गोदाम होने की जानकारी अधिकारियों को मिली थी तो मौके पर निरीक्षण करने पर पाया गया कि यह अंडर कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा है इस वजह से अधिकारी वहां से वापस आ गए।


इनका कहना है 'नगर पालिका परिषद सारनी के अंतर्गत फटाका बेचने चाले 7 से 8 व्यापारी हो पाए गए और उन सात-आठ व्यापारियों के घर एवं गोदम का अवलोकन किया गया लेकिन वहां पर फटाका नहीं मिल पाया है। इस वजह से क्षेत्र में पटाखे की अवैध एवं लाइसेंसी एक भी दुकान नहीं है छिंदवाड़ा जिले के दमुआ से फटाका लाकर बेचने का कार्य किया जाता है।' - 

अरविंद कुमरे थाना प्रभारी सारनी

Friday, 2 February 2024

कोयला खदानो मे भय एंव आतंक फैलाने वाले राजा उर्फ धांधू पर लगा एनएसए

 





सारनी। कोयला खराब में आतंक और भय का माहौल बनाने वाले राजा और धांधू पर पुलिस ने एनएसए लगाया है। बताया जाता है कि तवा एक खदान में राजा उर्फ धांधू सलाम निवासी हीरापल्ला एवं उसके साथियो द्वारा तवा 01 खदान के अंदर तैनात सुरक्षा प्रहरी प्रकाश यादव के साथ लोहे के फर्सा से मारपीट एवं तवा 01 खदान बैरियर एवं सीडीएस रूम की खिड़कियो एवं एलसीडी सिस्टम की तोड़ फोड़ कर उपद्रव किया गया था। घटना की रिपोर्ट पर थाना सारणी में राजा उर्फ धांधू  सलाम निवासी हीरापल्ला एवं उसके साथियो के विरूद्ध अपराध धारा 147, 148, 149, 294, 332, 506, 427 भादवि पंजीबद्ध किया गया था । उक्त घटना मे राजा उर्फ धांधू एंव उसके साथी आरोपीयो को 48 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर माननीय जिला न्यायालय बैतूल पेश किया गया था,जहाँ से आरोपीयो को जिला जेल बैतूल भेज दिया गया था। आरोपी राजा उर्फ धांधू के विरूध्द पूर्व मे कोयला खदान मे डकैती ,चोरी करना एंव डब्लूसीएल के सुरक्षा प्रहरीयो के साथ मारपीट करने सम्बंधी अपराध पंजीबध्द है आरोपी ने डब्लूसीएल कोयला खदान के सुरक्षा प्रहरी एंव कर्मचारीयो के बीच कई बार भय एंव आतंक का माहोल पैदा किया था जिससे सुरक्षा प्रहरी एंव कर्मचारीयो के मध्य भय एंव डर बना हुआ था । उक्त घटनाक्रम को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल व्दारा घटना के मुख्य आरोपी राजा उर्फ धांधू पिता सोबू सलाम उम्र 26 साल निवासी ग्राम हीरापल्ला थाना चोपना जिला बैतूल (म0प्र) के ऊपर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये जिनके निर्देशानुसार  राजा उर्फ धांधू का NSA(राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) प्रतिवेदन तैयार कर पुलिस अधीक्षक बैतूल के माध्यम से जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला बैतूल के समक्ष पेश किया गया, जिला

दण्डाधिकारी बैतूल व्दारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी राजा उर्फ धांधू पिता सोबू सलाम उम्र 26 साल निवासी ग्राम हीरापल्ला थाना चोपना जिला बैतूल को केन्द्रीय जेल भोपाल मे निरूध्द रखने हेतू दिनांक 24/01/2024 को आदेश जारी किया गया था आदेश के पालन मे आरोपी राजा उर्फ धांधू को केन्द्रीय जेल भोपाल दाखिल कराया गया । जो वर्तमान मे केन्द्रीय जेल भोपाल मे निरूध्द है ।और भविष्य मे भी  इस प्रकार से भय एंव आतंक को माहोल पैदा करने वालो के विरूध्द सख्त से सख्त कठोर कार्यवाही कर शांति व्यवस्था स्थापित की जावेगी ।