सारनी। लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा लिटिल फ्लावर हायर सेकेण्डरी स्कूल पाथाखेड़ा में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत गीत, भाषण, मेहंदी , रंगोली , स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर स्थानीय कक्षा के छात्रों को प्रतियोगिता में सम्मिलित किया गया। नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया,मुख्य नगरपालिका अधिकारी सी के मेश्राम, निराकार सागर,देव सोनी के मार्गदर्शन और सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता एम एस कुरैशी से प्राप्त जानकारी अनुसार लिटिल फ्लावर हायर सेकेण्डरी स्कूल पाथाखेड़ा में मतदाता जागरूकता अभियान में160 छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में संस्था प्रमुख सिस्टर मेरीसिलीन, प्राचार्य सिस्टर बिंसी, शिक्षक आशीष राय,टी के घोष, बृजेश राय ,श्रीमती शमीम कुरैशी, श्रीमती अनीता चौरसिया, श्रीमती रंजीता उबनारे, श्रीमती जया दत्ता एवं कुरैशी सर के साथ ही समस्त शिक्षकों का सहयोग सराहनीय है।लिटिल फ्लावर हायर सेकेण्डरी स्कूल पाथाखेड़ा में मतदाता
जागरूकता अभियान कार्यक्रम में उपस्थित श्री निराकार सागर ने कहा कि प्रतियोगिता में सम्मिलित समस्त छात्रों को नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment