https://youtu.be/HtrEoQ5p5Sc?si=JRVZQngBLM66gHtP
भोपाल । मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की गेम चेंजर मानी जाने वाली लाडली बहना योजना में अब छंटनी करना चालू कर दिया है । आपको बता दे की सागर जिलें में समस्त पर्यवेक्षक समस्त आं.बा. कार्यकर्ता समस्त आं.बा. सहायिका समस्त अध्यक्षक / सचिव स्व सहायता समूह परियोजना सागर ग्रा० 02 के लिए पत्र जारी हुआ है । लाड़ली बहना योजना अंतर्गत लाभ परित्याग करने के संबंध में आदेश जारी हुआ जिसमें महिला एवं बाल विकास परियोजना सागर ग्रामीण 02 में यदि किसी पर्यवेक्षक या किसी आं.बा. कार्यकर्ता या सहायिका या स्व सहायता समूह के अध्यक्ष या सचिव या समूह के अन्य सदस्य के द्वारा लाड़ली बहना योजना की जो शासन द्वारा निर्धारित शर्तें थी उन शर्तों के विपरीत लाभ लिया गया है तो 15 दिवस के भीतर आप लाभ परित्याग कर दे, अन्यथा शर्तों से वितरीत लाभ लेने पर आपके विरुद्ध कार्यवाही के लिये आप स्वयं जिम्मेदार होगें।
महिला एवं बाल विकास विभाग को कहा गया कि जो महिलाएं इस योजना की पात्र नहीं हैं वे इस योजना से बाहर हो जाएं अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी... उल्लेखनीय है कि 1 करोड़ 30 लाख महिलाएं इस योजना से जुड़ी हैं... अब कांग्रेस इसको लेकर भी हल्ला मचाएगी कि पहले तो वोट कबाड़ने के लिए बिना जांच किए ही सभी को पात्रता दे दी, अब खजाना खाली है तो कार्रवाई का खौफ दिखाया जा रहा है..!
No comments:
Post a Comment