Sunday, 17 December 2023

सुप्रीम कोर्ट से नीतू परमार को झटका मुलताई में नपाध्यक्ष के फिर से हो सकते हैं। चुनाव, वर्षा को मिल सकती है कुर्सी

 


नपाध्यक्ष के मामले में नीतू परमार को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका मिला है जिससे अब मुलताई में नपाध्यक्ष के फिर से चुनाव होने की संभावना बन गई है वहीं भाजपा पार्षद वर्षा गढ़ेकर चुनाव के पूर्व फिर से नपाध्यक्ष मनोनित हो सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्षद वंदना साहू द्वारा हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई गई थी जिस पर हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश दिया था। जिसके तहत मुलताई कोर्ट के निर्णय पर रोक लग गई थी। हाईकोर्ट के इस स्थगन आदेश के इस फैसले के खिलाफ पार्षद वर्षा गढ़ेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी जहां सुप्रीम कोर्ट ने आगामी आदेश तक हाई कोर्ट के आदेश पर स्टे दे दिया है। कानून के जानकार बताते हैं कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए स्टे के बाद पार्षद वर्षा गढ़ेकर के नपा अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है। ज्ञत हो कि हाईकोर्ट में नपाध्यक्ष नीतू परमार द्वारा लगाई गई याचिका पूर्व में ही खारिज हो चुकी है। अब पार्षद वंदना साहू द्वारा लगाई गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से स्टे मिल चुका है जिससे एक और जहां नगर में फिर से चुनाव की संभावना बन गई है वहीं चुनाव तक पार्षद वर्षा गढ़ेकर को नपा अध्यक्ष मनोनित किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment