Thursday, 21 December 2023

सीएम हेल्पलाइन निराकरण में बैतूल चौथी बार एमपी में टॉप

 


जिले के चार निकाय भी संयुक्त रूप से पहले स्थान पर, जिले ने इतिहास रचा


 बैतूल। पदभार ग्रहण करने के बाद से बैतूल नगरपालिका सीएमओ और परियोजना अधिकारी शहरी विकास की टीम वर्क का ही नतीजा है कि लगातार चौथे माह नगरपालिका ने पूरे प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन निराकरण में अव्वल स्थान हासिल किया है। न सिर्फ बैतूल बल्कि छोटे नगरपालिका-परिषद की बात करें तो चिचोली, बैतूलबाजार, शाहपुर और भैंसदेही भी सौ प्रतिशत वेटेज अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान पाया है। सीएम हेल्पलाइन प्रकरण में जिले की अन्य नगरपालिकाओं की बात करें तो केवल सारणी थोड़ा पिछड़ा है बाकी शेष नगरपालिकाएं अव्वल स्थान पर है।

पूरे प्रदेश में सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री से लेकर अन्य अधिकारी अधीनस्थों को समय समय पर निर्देश देते रहते हैं। समीक्षा बैठक में सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों को तय सीमा में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। पिछले कुछ वर्षों से बैतूल की स्थिति ठीक नहीं की जा सकती थी, लेकिन करीब पांच माह पहले बैतूल नपा के साथ परियोजना अधिकारी शहरी विकास का पदभार ग्रहण करने के बाद ओमपाल भदौरिया ने जिस तरह अपनी कार्यप्रणाली की छाप छोड़ी है, इससे कर्मचारियों में भी काम करने के प्रति काफी माहौल बना है। यही वजह है कि न सिर्फ बैतूल बल्कि शेष नगरपालिका और नगर परिषदों में टीम वर्क से बेहतर काम हो रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम प्रदेश स्तर पर भी देखने को मिल रहे हैं।
बैतूल नपा का अव्वल का चौका
जिला मुख्यालय की नगरपालिका ने एक बार फिर सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में जीत का चौका लगाया है। इससे पहले लगातार तीन बार पूरे प्रदेश में बैतूल नगरपालिका नंबर 1 रह चुकी है। इस बार भी लगातार चौथी बार बैतूल नगरपालिका ने सीएम हेल्पलाइन निराकरण में पहला स्थान हासिल कर अपना दबदबा कायम रखा है। नवंबर माह में बैतूल नगरपालिका में कुल 296 शिकायतें आई थी। इनमें से 56.35 प्रतिशत शिकायतें संतुष्टि के साथ बंद कर दी गई। 50 दिन से अधिक लंबित और निम्र गुणवत्ता की शिकायतों का वेटेज क्रमश: 19.4 और 10 प्रतिशत रहा। सौ में से कुल 95.95 अंक हासिल कर बैतूल नगरपालिका ने पूरे प्रदेश में टॉप स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर सीहोर नगरपालिका और तीसरे नंबर भोपाल नगर निगम रहा है।
छोटी नगर परिषदों ने भी मारी बाजी
सीएम हेल्पलाइन के परिणाम के बाद इस बार भी जिले की नगर परिषदों के लिए भी काफी बेहतर रहा। जिले की चिचोली, बैतूलबाजार और शाहपुर नगर परिषद ने सौ प्रतिशत वेटेज अंक प्राप्त कर अव्वल स्थान हासिल किया है। शेष निकायों में बैतूल समेत सभी निकायों ने 10 नीट अटेंडेड वेटेज हासिल किया है। केवल घोड़ाडोंगरी 9.23 प्रतिशत वेटेज स्कोर हासिल कर पाई है।

No comments:

Post a Comment