सारनी ।सारणी के नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया हमेशा अपने कार्यो के प्रति सजग रहने के कारण पहचाने जाते हैं। ऐसा ही एक कार्य उनके द्वारा एक अनूठे अंदाज में किया गया,जिसे सारणी की आम जनता ने बहुत ही सराहनीय कदम(कार्य) बताया। दरअसल परसों नायब तहसीलदार पथोरिया ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि कोई भी व्यक्ति बोरबेल/नलकूपों के उत्खनित गड्डे को खुला नहीं छोड़ेगा और आम जनता से भी निवेदन किया था कि अगर किसी को कहीं पर ऐसे खुले गड्डे दिखाई दे तो कृपया वह उन्हें तत्काल सूचित करें।
इस पोस्ट को पढ़कर सारणी के एक जागरूक नागरिक एवं पत्रकार शेख अय्यूब जी ने उक्त पोस्ट को पढ़कर कमेंट्स में लिखा था कि सर जी लेडी कलेक्शन शॉपिंग कॉम्लेक्स के पास,सारणी में एक उत्खनित गड्ढा खुला हुआ है,जिसे बंद किया जाना उचित होगा। इस बात को संज्ञान में लेते हुए श्री पथोरिया ने नगर पालिका,पुलिस एवं सतपुड़ा पॉवर प्लांट के सिविल ऑफिस के कर्मचारियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से मौका जांच की जिसमें खबर सत्य पाई गई। चूंकि कल मौका जांच के समय शाम होने के कारण उक्त गड्डे को पूर्ण रूप से प्रॉपर तरीके से बंद नहीं किया जा सका था और फिर मंगलवार सुबह से ही नगर पालिका,सारणी के कर्मचारियों के द्वारा मौके पर स्वयं की उपस्थिति में उक्त गड्ढे के चारों तरफ लगभग ढाई फिट खोदवाकर एवं नलकूप के पाइप के मुँह को लोहे की मोटी चादर से बेल्डिंग करके अच्छी तरह उसका मुँह बंद करके फिर खोदे गए भाग के चारों तरफ एवं ऊपर सीमेंट कांक्रीट का माल डालकर उत्खनित गड्ढे को अच्छी तरह से सड़क के लेवल को मिलाकर पूर्ण रूप से बंद करा दिया गया है।
No comments:
Post a Comment