सारणी में शुरू होगा 4563 करोड़ से 660 मेगावाट का पावर प्लांट
मैं बहनों का भाई हूं बहनों की आंखों से आंसू नहीं आने दूंगा-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
लाड़ली बहना की राशि पैसा नही बल्कि बहनों का सम्मान
अब किसानों की सम्मान निधि 10 से बढक़र 12 हजार होगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहनाओं से किया संवाद, तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित की सामग्री,
सारणी । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं बहनों का भाई हूं बहनों की आंखों में आसूं नहीं आने दूंगा। यह मेरा बचन है बहनों की जिंदगी में अंधेरा नहीं रहने दूंगा। बहनों की जिंदगी बदलना मेरा मकसद है। मैं सरकार नहीं परिवार चला रहा हूं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सारणी का पावर प्लांट फिर से शुरू किया जा रहा है। यह सारणी के उदय का दिन है। सारणी फिर से आबाद होगा। 4500 करोड़ से लागत से पावरप्लांट शुरू होगा जिससे 600 मेगावाट का प्लंट सारणी में लगेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज सारणी में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत तेंदूपत्ता संगरहको के सामग्री वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 4563 करोड़ की लागत से बनने वाले पावर प्लांट का भूमि पूजन किया। साथ ही बैतूल जिले को 110 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगात दी।
इस अवसर पर उर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, वन मंत्री श्री विजय शाह, सांसद श्री दुर्गादास उईके, विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, श्री बबला शुक्ला, श्री हेमंत खंडेलवाल जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधि सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में जनसमूह शामिल रहा। मुख्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले बहनों भाईयों को तेंदूपत्ता संग्रहण के दौरान पैर में कांटा चुभता था। उनकी तकलीफ को मैं जानता हूं, इसलिए उन बहनों भाईयों के लिए चरण पादुका योजना के तहत बहनों के लिए चप्पल, भाईयों के लिए जूते, पानी की वाटल, रक्षाबंधन का त्यौहार आ रहा है बहनों के लिए साड़ी तथा छाता के लिए राशि प्रदान की जा रही है। जनजातीय भाईयों के लिए पैसा एक्ट लागू कर जल, जंगल एवं जमीन पर अधिकार देने का काम किया है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना सिर्फ राशि के लिए नहीं यह बहनों के सम्मान के लिए है। 1000 की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए तक किया जाएगा। इससे बहनों के जीवन में बदलाव आ रहा है। महिला सशक्तिकरण का नया युग प्रारंभ हो रहा है। बहनों के हित में सरकार के द्वारा अनेक योजनाएं संचालित हो रही हैं। बचपन में देखता था कि महिलाओं के साथ भेदभाव होता था। तब से मेरे मन में महिलाओं के हित में कार्य करने की बहुत इच्छा थी। मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की प्रदेश में 45 लाख लाड़ली लक्ष्मी बन चुकी हैं। बेटी के शादी के लिए कन्या दान योजना शुरू की। उन्होंने कहा कि किसानों की सम्मान निधि अब 10 हजार से बढक़र 12 हजार होगी। पूर्व में केंद्र से 6 हजार और प्रदेश सरकार से 4 हजार रूपये मिलाए जाते थे जिसे बढ़ाकर प्रदेश से भी अब 6 हजार और कर दिए जाएंगे कुल मिलाकर 12 हजार रूपये किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में पहुंचेगी।
दुराचारियों को दी जाएगी फांसी
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों पर बुरी नजर डालने वाले दुराचार करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। कठोर दण्ड दिया जाएगा। शराब की दुकानों के पास के अहाते बंद कर दिए गए हैं। महिलाओं के सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
पढ़ाई के लिए सरकार करेगी मदद
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकार मदद कर रही है। आठवीं तक फीस माफ की जाएगी। कक्षा 12 वी में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों को लैपटाप के लिए 25 हजार तथा स्कूल में प्रथम आने वाले एक बेटी एक बेटा को स्कूटी दी जाएगी। मेधावी योजना के तहत विद्यार्थियों की फीस की व्यवस्था सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सपनों को मरने नहीं दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने किया सम्मान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाली बहनों को अपने हाथ से चप्पल एवं भाइयों को जूते पहनाएं एवं अन्य सामग्री प्रदान की। साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री उद्यम कांति योजना, मुख्यमंत्री स्कूटी योजना, पीएम आवास योजना, सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनजातीय नायकों का सम्मान किया।
सारणी को कई सौगातें दी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सारणी में अनेक सौगातें दी हैं, जिनमें शहीद सरदार वीर विष्णु सिंह गौंड के नाम से होगा बगडोना महाविद्यालय का नाम होगा। सारणी में मथारदेव को पर्यटक क्षेत्र बनाने के लिए सर्वे कराया जाएगा। बगलोन में कालेज में वाणिज्य और विज्ञान संकाय की आवश्यकता है जिसे प्रारंभ किया जाएगा। सारणी में आईटीआई खोली जाएगी। सारणी में शांतिधाम के लिए जगह उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सारणी को दी संजीवनी
विधायक डॉ पंडाग्रे ने कहा कि सारणी क्षेत्र के लिए यहां भावनात्मक क्षण है। पावर प्लांट की सौगात देकर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सारणी क्षेत्र को संजीवनी प्रदान की है। सारणी क्षेत्र और यहां के रहवासियों की तस्वीर और तकदीर बदली हैं। उन्होंने अमला क्षेत्र को अनुविभाग घोषित करने के लिए भी मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद दिया।
जनजातीय वर्ग का बढ़ाया गौरव
सांसद श्री उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में प्रदेश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर जनजातीय समुदाय को लाभान्वित करने का काम किया है। जनजाति समुदाय को जल, जंगल एवं जमीन पर अधिकार दिलाकर, जनजाति गौरव दिवस घोषित कर तथा हबीबगंज स्टेशन का नाम रानी कमलापति स्टेशन जैसे अनेक कार्यों के माध्यम से जनजातीय वर्ग गौरव बढ़ाया हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैतूल को 110 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की दी सौगात
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बैतूल जिले के 94 करोड़ 90 लाख के कार्यों का भूमिपूजन एवं 15 करोड़ 13 लाख के कार्यों का लोकार्पण इस प्रकार कुल 110 करोड़ 3 लाख के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से भूमिपूजन में ग्रामीण क्षेत्रों में सुदूर सडक़ निर्माण योजना अंतर्गत 5 सडके, कृषक प्रौद्योगिकी संसाधन केन्द्र बैतूल, बोरदेही बस स्टैंड से हॉस्पीटल होते हुए मोर्छौ (छिंदवाड़ा जिले की सीमा तक) 3 किमी सडक़ निर्माण। ग्राम डोडावानी से हर्राभाटा होते हुए जम्बाड़ा तक 4.35 किमी सडक़ निर्माण। ग्राम कुटखेड़ी से डोडावानी तक 1.60 किमी सडक़ निर्माण। शाहपुर से लम्टी मार्ग (हनुमान मंदिर तक) 1.50 किमी। सारणी में सारणी- परासिया मार्ग से लादी होते हुए रतेड़ा तक 3.74 किमी सडक़ निर्माण। बैतूल फल-सब्जी मंडी प्रांगण हेतु 0.25 पहुंच मार्ग।विवेकानंद वार्ड में डिवाईडर युक्त बीवी रोड नाली एवं इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य साईं मंदिर चौक से नरेंद्र के घर तक। टैगोर वार्ड सीसी रोड पाईप पुलिया आरसीसी नाली गुप्ता मॉल से एचपी गैस एजेंसी, भीमपुर से बकाजन मार्ग में मेलघाट नदी पर पुल निर्माण । बैतूल जिले में इटारसी, नागपुर रेल खंड के क्रॉसिंग मुलताई, बोरदेही मार्ग पर एवं घोड़ाडोंगरी मार्ग पर आरओबी का निर्माण एवं अन्य कार्य शामिल है। लोकार्पण में आरूल, गोंदरा, मिलानपुर, सांडिया, टेमझिरा, मासोद, बिसनूर, बोडना, खेड़ली, केलापुर, कावला, मातका, ढोण्डखेड़ा, पुसली, बरखेड़, मजरेघोगरा, खापा, एनखेड़ा, हिड़ली, जामगांव, हिवरा, माथनी, धुडिय़ानई, पारडी, बालनेर की नल जल योजनाएं शामिल है। इसके अलावा मुलताई, मासोद रोड से चिचखेड़ मार्ग चैनेज एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के खंड एवं उपखंड कार्यालय संयुक्त भवन शामिल है।
No comments:
Post a Comment