जमीनी विवाद में देसी कट्टा दिखाकर दी जान से मारने की धमकी, सदमे में पीड़ित, आत्महत्या की चेतावनी
जमीनी विवाद में देसी कट्टा दिखाकर दी जान से मारने की धमकी, सदमे में पीड़ित, आत्महत्या की चेतावनी
लंबे समय से चल रहे जमीनी विवाद को सुलझाने में प्रशासन हुआ नाकाम, पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर रोते हुए बताई पीड़ा।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग
पीड़ित के अनुसार उसके पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं।
बैतूल। जिले में जमीनी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्व विभाग के मामले अब पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गए हैं, राजस्व मामलों का गंभीरता से निराकरण नहीं करने का खामियाजा आवेदक के साथ पुलिस को भी भुगतना पड़ रहा है। सोमवार को भीमपुर क्षेत्र से एक मामला सामने आया है जिसमें आवेदक अशोक पिता भैयालाल पचोरिया ने आरोप लगाए कि अनावेदक मोहित पचोरिया द्वारा जमीनी विवाद के चलते अवैध देसी कट्टा दिखाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।
इस घटना से आवेदक इतना सदमे में आ गया है कि उसने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर आत्महत्या करने की चेतावनी तक दे डाली है। पीड़ित का कहना है कि वह कर्ज तले दबा हुआ है, जमीनी विवाद का निराकरण नहीं होने के चलते उस पर आर्थिक संकट हावी हो गया है। जमीन विवाद और दबंगों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में उसके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है। गौरतलब है कि यह मामला कलेक्टर के संज्ञान में भी है उचित कार्यवाही नहीं होने के चलते पीड़ित निराश हो चुका है। सोशल मीडिया पर अशोक पचोरिया ने वीडियो के साथ पोस्ट डाली है और उसमें लिखा है कि पीड़ित को न्याय दिलाने में नाकाम हुआ प्रशासन, दबंगों के आगे न्यायिक व्यवस्था भी फेल हो गई है। न्याय की आस में अब आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा। अशोक ने एसडीएम रीता डेहरिया भैंसदेही, मीना पचोरिया, रोहित पचोरिया, मोहित पचोरिया, राजकुमार पचोरिया के खिलाफ प्रताड़ित करने के आरोप लगाए।
खेत में देसी कट्टा दिखाकर धमकाया
आवेदक अशोक पचोरिया बताया कि अनावेदक मोहित पचोरिया द्वारा सोहन, मोहन,डबजी के साथ मिलकर उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं गुंडागर्दी करते हुए उनसे डेढ़ लाख की मांग की जा रही है। पुलिस अधीक्षक को प्रेषित शिकायत आवेदन में शिकायतकर्ता अशोक पचोरिया ने बताया उनके खेत की मेड को तोड़कर सोहन, मोहन, डबजी, मोहित पचोरिया, रोहित पचोरिया, राजकुमार आर्य वकील, मीना पचोरिया और इनका परिवार खेत की भूमि पर विवाद करने लगा
इस दौरान तहसीलदार पुलिस चौकी प्रभारी एवं 100 डायल को बुलाकर शिकायत करने पर उनका पंचनामा बनाया गया, कार्रवाई करने का आश्वासन दिया लेकिन उसी रात दिनांक 30 जून 2023 को मोहित पचोरिया द्वारा खेत की भूमि पर देसी कट्टा दिखा कर मारने की धमकी दी। आवेदक ने आरोप लगाया कि मोहित पचोरिया ने सोहन मोहन डबजी के साथ मिलकर खेत की मेड तोड़ दी। जमीन पर काश्त करने से रोक कर सोहन (डैनी) द्वारा धमकी दी गई कि डेढ़ लाख रुपए देना पड़ेगा नहीं तो इस जमीन पर – खेती नहीं करने देंगे।
शिकायतकर्ता ने कहा कि भविष्य में उनके परिवार के साथ कोई गलत कृत्य होता हैं तो उसकी जवाबदारी इन सभी की होगी। इस घटना की लिखित शिकायत तहसीलदार भीमपुर एवं चौकी प्रभारी भीमपुर को 30 जून और 1 जुलाई को की है लेकिन अभी तक उन पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई जबकि उनकी भी आजू-बाजू की भूमि के सीमांकन 3 बार कर चुके हैं, जानबूझकर गुंडागर्दी कर रहे हैं। आवेदक ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि दबंगों से उन्हें जान का खतरा बना हुआ है, ऐसी स्थिति में उन्होंने सुरक्षा प्रदान कर दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
No comments:
Post a Comment