Monday, 10 July 2023

13 टन स्क्रैप प्लांट प्रबंधन को किया सुपुर्द


सारनी। 13 टन स्क्रैप प्लांट प्रबंधन को किया सुपुर्द


सारनी| पावर प्लांट सारनी में हुए स्क्रैप कांड में तौलकांटे से 13 टन अधिक स्क्रैप ले जाते समय पुलिस ने 'पकड़ कर मामला दर्ज किया था। करीब 4 माह पहले जब्त किए स्क्रैप को पुलिस ने शनिवार को 13 टन अधिक स्क्रैप प्लांट के अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया है। इस मामले में अतिरिक्त मुख्य अभियंता, मुख्य अभियंता, जबलपुर मुख्यालय और ऊर्जा विभाग की टीमें जांच कर रही है। इस मामले में 7 अधिकारी -कर्मचारी सस्पेंड हुए है। जांच की गति बहुत धीमी होने के कारण स्क्रैप कांड का मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। इस संबंध में पुलिस ने 4 बार पत्राचार किया। लेकिन प्लांट प्रबंधन की ओर से अभी जांच का हवाला दिया जा रहा है। थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया स्क्रैप कांड में 13 टन अधिक जब्त किए स्क्रैप को न्यायालय के आदेश के अनुसार प्लांट प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया गया है, । इसके लिए बार-बार पत्राचार किया जा रहा है। इधर मुख्य अभियंता वीके कैथवार ने कहा कि स्क्रैप के मामले में अभी विभागीय जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment