Monday, 24 July 2023

भाईचारे एवं उत्साह से मनाए त्यौहार- टीआई हिंगवे मोहर्रम एवं सावन लेकर हुई शांति समिति की बैठक

 भाईचारे एवं उत्साह से मनाए त्यौहार- टीआई हिंगवे 

मोहर्रम एवं सावन लेकर हुई शांति समिति की बैठक


दो दिनों तक निकलेंगे ताजिया


31 को निकलेंगे कावड़िया


सारनी। मोहर्रम एवं सावन त्यौहार को लेकर थाना परिसर सारणी में शांति समिति की बैठक हुई। इस मौके पर नायब

तहसीलदार संतोष पथोरिया,टीआई रत्नाकर हिंगवे,नपा उपाध्यक्ष जगदीश पवार,अंजुमन कमेटी जामा मस्जिद सारणी सचिव अब्दुल रहमान खान,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद इलियास,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर चौहान,पार्षद मोहम्मद ताहिर, भीम बहादुर थापा, मुस्ताक कादरी, सगीर खान,

पत्रकार विलास चौधरी,पिंटू अंसारी,वजीर अंसारी, लल्लन यादव गणेश मस्की,विनय मदने, योगेश बडे,नवीन सोनी,गजेंद्र

सोनी,संतोष राजेश आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे। टीआई रत्नाकर हिंगवे ने कहा कि  मोहर्रम एवं सावन के मौके पर अनेक कार्यक्रम आयोजित होते है। भाईचारा एवं सद्भाव के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि सारनी में दो दिनों तक ताजिया निकले जाने की परंपरा है। इसके अलावा 31 जुलाई को श्रीराम मंदिर से कावड़ यात्रा निकल कर शिव मंदिर प्रांगण में समाप्त होगी। नायब तहसीलदार संतोष पठोरिया ने कहा कि दोनों त्योहारों को सदभाव एवं परंपरागत तरीके से मनाएं। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने सुझाव दिए उन सुझावों सजगता के साथ कारवाही की जाएगी।

नगर पालिका परिषद सारनी में जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी से शहर में पन्नी से कचरा उठाने को मजबूर है कर्मचारी



 नगर पालिका परिषद सारनी में जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी से शहर में पन्नी से कचरा उठाने को मजबूर है कर्मचारी 

सीएम हेल्पलाइन पर हुई शिकायत

क्या कचरा उठाने वालो को संक्रमण का खतरा नही ।क्या उनके जान की कोई कीमत नहीं है 


सारणी : नगर पालिका परिषद सारनी में जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी से शहर में पन्नी से कचरा उठाने को मजबूर है सफाई कर्मचारी।देश के प्रधान मंत्री स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान चला रहे लेकिन सारनी नगर पालिका के अधिकारी इस अभियान पर पलीता लगाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। प्रधानमंत्री मोदी दूसरे देशों की तरह भारत को स्वच्छ और स्वस्थ भारत के रूप में देखना चाहते हैं। इसी को लेकर समय-समय पर लोगों को सफाई व्यवस्था के प्रति जागरूक करने का काम भी किया जाता है। सारनी में नगरपालिका सफाई कर्मचारी और अधिकारी इस विचारधारा के विपरीत हैं। सिर्फ ये अधिकारी सम्मान के भूखे है। नगर पालिका में वर्षो से जमे अधिकारी सिर्फ सम्मान के मोहताज हैं।

दरअसल मामला सारणी नगर पालिका का है जहां शहर को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता विभाग अंतर्गत काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को शहर में इकट्ठा हुए कचरा उठाने लिए हाथ में पहनने वाले दस्ताने देने में असफल साबित हो रही नगर पालिका। नगर पालिका द्वारा दस्ताने और मास्क उपलब्ध न कराने के कारण उन मजदूरों को संक्रमण होने का खतरा बहुत ज्यादा है। बात की जाए वार्ड 1 से 36 तक की तो इकट्ठा हुए कचरे को उठाकर शहर से दूर करने का भी टेंडर होता है और वही ठेकेदारो की मनमानी के चलते काम करने वाले सफाई मजदूर बगैर हाथ में दस्ताने पहने हाथ में प्लास्टिक पहनने को मजबूर दिखाई दे रहे है।इस पूरे मामले को लेकर जिला कलेक्टर और सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई है । अब देखना ये है की नगर पालिका परिषद सारनी के अधिकारी दस्ताने और मास्क कचरा भरने वाले कर्मचारियों को को उपलब्ध कराते है की नही


इनका कहना है -

किशोर बरदे, नगर पालिका अध्यक्ष


आपके माध्यम से मुझे जानकारी प्राप्त हुई, सफाई कर्मचारियों को देने के लिए हमारे पास दस्ताने पर्याप्त मात्रा में उपल्ध है मैं कल ही इनको अपडेट करता हु।


इनका कहना है 

अमनदीप सिंह, जिला कलेक्टर


आप ने जो शिकायत की है उसके लिए में नगर पालिका में बात करूंगा। 

Sunday, 23 July 2023

महिलाओ पर अत्याचार के विरोध में कांग्रेस ने निकाली रैली

 

मणिपुर की घटना को लेकर महिलाए सड़को पर आरोपियों को फांसी देने की मांग

सारनी। मणिपुर की घटना को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। रविवार को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर चौहान के नेतृत्व में महिला कांग्रेस एवं कांग्रेसी नेताओं ने संयुक्त रूप से रैली निकालकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापनएसडीओपी सारणी को सौंपा है। इस मौके पर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष मोनिका निरापुरे ने कहा कि मणिपुर की घटनाओं से महिलाओं का सर शर्म से झुक गया है। उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना के लिए मुख्यमंत्री सीधे रूप से जिम्मेदार उनसे तत्काल इस्तीफा ले लेना चाहिए। श्रीमती निरापुरे ने कहा  कि मणिपुर में गंगे एवं महिलाओं पर अत्याचार तत्काल रोकने के लिए राष्ट्रपति महोदय को पहल करना चाहिए। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर चौहान ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ अत्याचार चरम सीमा पर हो रहा है। महिलाओं की रक्षा के लिए मणिपुर की सरकार नाकाम साबित हो रही है। ऐसी सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए। इस मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इलियास,तिरुपति इरालू,लक्ष्मी नारायण,सीएम बेले,नारायण खातरकर,पार्षद किरण झरबड़े, चंद्राबाई,संगीता डेहरिया, जावेद खान,रमजान अली,हेमंत धोते, राफे बक्स,फैयाज अंसारी सहित भारी संख्या में कांगेसी नेता मौजूद थे।



Tuesday, 11 July 2023

जमीनी विवाद में देसी कट्टा दिखाकर दी जान से मारने की धमकी, सदमे में पीड़ित, आत्महत्या की चेतावनी

 जमीनी विवाद में देसी कट्टा दिखाकर दी जान से मारने की धमकी, सदमे में पीड़ित, आत्महत्या की चेतावनी



जमीनी विवाद में देसी कट्टा दिखाकर दी जान से मारने की धमकी, सदमे में पीड़ित, आत्महत्या की चेतावनी

लंबे समय से चल रहे जमीनी विवाद को सुलझाने में प्रशासन हुआ नाकाम, पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर रोते हुए बताई पीड़ा।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग

पीड़ित के अनुसार उसके पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं।

बैतूल। जिले में जमीनी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्व विभाग के मामले अब पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गए हैं, राजस्व मामलों का गंभीरता से निराकरण नहीं करने का खामियाजा आवेदक के साथ पुलिस को भी भुगतना पड़ रहा है। सोमवार को भीमपुर क्षेत्र से एक मामला सामने आया है जिसमें आवेदक अशोक पिता भैयालाल पचोरिया ने आरोप लगाए कि अनावेदक मोहित पचोरिया द्वारा जमीनी विवाद के चलते अवैध देसी कट्टा दिखाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।

इस घटना से आवेदक इतना सदमे में आ गया है कि उसने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर आत्महत्या करने की चेतावनी तक दे डाली है। पीड़ित का कहना है कि वह कर्ज तले दबा हुआ है, जमीनी विवाद का निराकरण नहीं होने के चलते उस पर आर्थिक संकट हावी हो गया है। जमीन विवाद और दबंगों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में उसके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है। गौरतलब है कि यह मामला कलेक्टर के संज्ञान में भी है उचित कार्यवाही नहीं होने के चलते पीड़ित निराश हो चुका है। सोशल मीडिया पर अशोक पचोरिया ने वीडियो के साथ पोस्ट डाली है और उसमें लिखा है कि पीड़ित को न्याय दिलाने में नाकाम हुआ प्रशासन, दबंगों के आगे न्यायिक व्यवस्था भी फेल हो गई है। न्याय की आस में अब आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा। अशोक ने एसडीएम रीता डेहरिया भैंसदेही, मीना पचोरिया, रोहित पचोरिया, मोहित पचोरिया, राजकुमार पचोरिया के खिलाफ प्रताड़ित करने के आरोप लगाए।

खेत में देसी कट्टा दिखाकर धमकाया 

आवेदक अशोक पचोरिया बताया कि अनावेदक मोहित पचोरिया द्वारा सोहन, मोहन,डबजी के साथ मिलकर उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं गुंडागर्दी करते हुए उनसे डेढ़ लाख की मांग की जा रही है। पुलिस अधीक्षक को प्रेषित शिकायत आवेदन में शिकायतकर्ता अशोक पचोरिया ने बताया उनके खेत की मेड को तोड़कर सोहन, मोहन, डबजी, मोहित पचोरिया, रोहित पचोरिया, राजकुमार आर्य वकील, मीना पचोरिया और इनका परिवार खेत की भूमि पर विवाद करने लगा

इस दौरान तहसीलदार पुलिस चौकी प्रभारी एवं 100 डायल को बुलाकर शिकायत करने पर उनका पंचनामा बनाया गया, कार्रवाई करने का आश्वासन दिया लेकिन उसी रात दिनांक 30 जून 2023 को मोहित पचोरिया द्वारा खेत की भूमि पर देसी कट्टा दिखा कर मारने की धमकी दी। आवेदक ने आरोप लगाया कि मोहित पचोरिया ने सोहन मोहन डबजी के साथ मिलकर खेत की मेड तोड़ दी। जमीन पर काश्त करने से रोक कर सोहन (डैनी) द्वारा धमकी दी गई कि डेढ़ लाख रुपए देना पड़ेगा नहीं तो इस जमीन पर – खेती नहीं करने देंगे।


शिकायतकर्ता ने कहा कि भविष्य में उनके परिवार के साथ कोई गलत कृत्य होता हैं तो उसकी जवाबदारी इन सभी की होगी। इस घटना की लिखित शिकायत तहसीलदार भीमपुर एवं चौकी प्रभारी भीमपुर को 30 जून और 1 जुलाई को की है लेकिन अभी तक उन पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई जबकि उनकी भी आजू-बाजू की भूमि के सीमांकन 3 बार कर चुके हैं, जानबूझकर गुंडागर्दी कर रहे हैं। आवेदक ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि दबंगों से उन्हें जान का खतरा बना हुआ है, ऐसी स्थिति में उन्होंने सुरक्षा प्रदान कर दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Monday, 10 July 2023

13 टन स्क्रैप प्लांट प्रबंधन को किया सुपुर्द


सारनी। 13 टन स्क्रैप प्लांट प्रबंधन को किया सुपुर्द


सारनी| पावर प्लांट सारनी में हुए स्क्रैप कांड में तौलकांटे से 13 टन अधिक स्क्रैप ले जाते समय पुलिस ने 'पकड़ कर मामला दर्ज किया था। करीब 4 माह पहले जब्त किए स्क्रैप को पुलिस ने शनिवार को 13 टन अधिक स्क्रैप प्लांट के अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया है। इस मामले में अतिरिक्त मुख्य अभियंता, मुख्य अभियंता, जबलपुर मुख्यालय और ऊर्जा विभाग की टीमें जांच कर रही है। इस मामले में 7 अधिकारी -कर्मचारी सस्पेंड हुए है। जांच की गति बहुत धीमी होने के कारण स्क्रैप कांड का मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। इस संबंध में पुलिस ने 4 बार पत्राचार किया। लेकिन प्लांट प्रबंधन की ओर से अभी जांच का हवाला दिया जा रहा है। थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया स्क्रैप कांड में 13 टन अधिक जब्त किए स्क्रैप को न्यायालय के आदेश के अनुसार प्लांट प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया गया है, । इसके लिए बार-बार पत्राचार किया जा रहा है। इधर मुख्य अभियंता वीके कैथवार ने कहा कि स्क्रैप के मामले में अभी विभागीय जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।

Sunday, 9 July 2023

निशा बांगरे ने कमलनाथ से की मुलाकात, कांग्रेस से लड़ सकती हैं चुनाव


 डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा देने वाली निशा बांगरे ने शुक्रवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ से मुलाकात की। ये मुलाकात भोपाल स्थित कमलनाथ के निवास पर हुई। इसके बाद से निशा बांगरे के कांग्रेस से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि बैतूल के आमला से निशा बंगारे चुनाव लड़ सकती हैं।

दरअसल, घर प्रवेश के लिए छुट्टी नहीं मिलने पर छतरपुर के लवकुश नगर की एसडीएम निशा बांगरे ने 22 जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा था कि स्वयं के आवास के उद्घाटन पर जाने के लिए मना कर दिया गया। इसके साथ ही उन्हें विश्व शांति सम्मेलन में तथागत बुद्ध की अस्थियों के दर्शन के लिए भी जाने की अनुमति नहीं दी गई। इससे व्यथित होकर वे इस्तीफा दे रही है। हालांकि अब तक सरकार ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।

22 जून को सामान्य प्रशासन विभाग ने निशा बांगरे को भोपाल में सरकारी आवास पर अवैध रूप से कब्जा रखने के लिए नोटिस भेजा था। इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा था। कमलनाथ ने कहा था कि बड़े दुख की बात है कि डिप्टी कलेक्टर महिला अधिकारी एससी वर्ग हैं और उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है। इसके पीछे सरकार का क्या लक्ष्य है, मैं नहीं जानता, लेकिन कार्रवाई से सिर्फ एससी वर्ग ही नहीं, बल्कि प्रदेश के हर व्यक्ति को संदेश जाता है कि जो इनकी लाइन पर नहीं चलेगा उन पर कार्रवाई की जाएगी। महिला अधिकारी गृह प्रवेश का कार्यक्रम कर रही थीं, लेकिन अब उन्हें नोटिस दे दिया गया।

 गंभीर रूप से घायल पार्षद मनोज ठाकुर के मदद के लिए उठे कई हाथ


भोपाल के एम्स अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं मनो ठाकुर


सारनी। सात जुलाई को मोटरसाइकिल से बैतूल जाते वक्त पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 14 के भारतीय जनता पार्टी के पार्षद मनोज ठाकुर के ऊपर पेड़ की टहनी गिर जाने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पेड़ गिरने के कारण नाक की हड्डी जबड़ा सर में खून में जमने और दिमाग की हड्डी टूटने की वजह से वह गंभीर स्थिति में बने हुए हैं। भाजपा के वार्ड क्रमांक 14 पंडित जवाहरलाल नेहरू के पार्षद मनोज ठाकुर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से क्षेत्र के लोगों के माध्यम से उनके स्वास्थ्य के लिए जन सहयोग करने का कार्य किया जा रहा है। उनके छोटे भाई शैलेश ठाकुर वर्त समय में भोपाल में हैं और उनके मोबाइल नंबर 7000294746 पर आर्थिक मदद किए जाने की अपील क्षेत्र के पार्षदों के माध्यम से की जा रही है। पार्षद भीम बहादुर थापा, योगेश बर्थडे, गणेश मस्की, जफर अंसारी, समाजसेवी सुरेश मानकर, दीपक शिवहरे के माध्यम से जन सहयोग एकत्रित करने का कार्य किया जा रहा है और क्षेत्र की वह लोग जो आर्थिक रूप से समृद्ध है ऐसे लोगों से भाजपा के पार्षद मनोज ठाकुर के उपचार में आर्थिक सहयोग किए जाने की अपील और संपर्क करने का सहयोग किए जाने की अपील और संपर्क करने का कार्य किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वर्तमान समय में भोपाल के एम्स अस्पताल में पार्षद मनोज ठाकुर जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं ऐसी स्थिति में क्षेत्र के लोगों के माध्यम से आर्थिक रूप से मदद किए जाने पर उन्हें दूसरा जीवन मिलेगा जिससे वे पार्षद के रूप में वार्ड एवं क्षेत्र की जन सेवा कर सकेंगे। क्षेत्र के पार्षदों के माध्यम से आर्थिक सहयोग जुटाने का कार्य हर स्तर पर किया जा रहा है ताकि वह सुरक्षित अपने घर वापस आ सके।





जंगल गए ग्रामीण पर तेंदुए का हमला: बचने के लिए पेड़ पर चढ़ते समय पैर पकड़ा, बाल-बाल बची जान

 शाहपुर के गेड़ी ढाना के जंगल में रविवार को एक ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए ने ग्रामीण का पैर पकड़ लिया था। गनीमत र


ही उसने पेड़ पर चढ़कर किसी तरह अपनी जान बचा ली। हमले में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश पिता लालजी ककोडिया (35) निवासी ग्राम गेड़ीढाना तहसील शाहपुर रविवार सुबह अपने खेत से लगे हुए जंगल में बागुड़ के लिए लकड़ी लेने के लिए गया हुआ था। तभी वहां अचानक उसका सामना तेंदुआ से हो गया। युवक ने जैसे ही तेंदुए को दिखा तो पहले तो वह घबरा गया। उसने तेंदुए के हमले से बचने के लिए तत्काल एक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश की। लेकिन हमलावर हुए तेंदुए ने युवक के पैर पर हमला कर दिया और युवक के पैर को अपने दातों से जकड़ लिया।जिसमें युवक ने हिम्मत करते हुए अपने पैरों को जोर-जोर से झटका। जिसमें तेंदुए ने युवक के पैर को छोड़ दिया। इस पूरी घटना के बाद तेंदुआ काफी देर उस पेड़ के नीचे घूमता रहा। फिर कुछ समय बाद तेंदुआ वहां से चला गया। इस हमले के बाद सहमा युवक एक घटे पेड़ पर ही बैठा रहा । उसने मदद के लिए आवाज भी लगाई लेकिन कोई उस तक नही पहुंच सका। तेंदुए के वहां से चले जाने के बाद युवक जैसे-तैसे पेड़ से नीचे उतरा और इसकी जानकारी अपने आसपास के लोगों को दी।


जिसके बाद युवक को तत्काल गंभीर हालत में शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर डॉक्टरों द्वारा युवक का उपचार किया जा रहा है।



लाड़ली बहना योजना की नई घोषणा

 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 10 जून को 1000 रुपए की राशि प्रदेश की 1.25 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1209.64 करोड़ रुपये की राशि जमा कर दी है लेकिन मैने वीडियो उन बहनों के लिए बनाया है जिन बहनों को ये पता नही है की 1000 रुपए उनके किस बैंक अकाउंट में आए है या फिर उनको पैसा आया है की नही। मध्य प्रदेश की सरकार जिन बहनों को 1000 रुपए डाली उन सभी बहनों के मोबाईल नम्बर पर एक मैसेज डाल रही है ये मैसेज अपने जो नंबर फॉर्म भरते वक्त दिया होगा उसी पर ये मैसेज आ रहा है ये मैसेज सभी बहनों को धीरे धीरे आ रहा है । ये मैसेज क्या है में आपको बता ता हु। ये देख सकते है ये मैसेज एक महिला को आया है इसमें अप देख सकते है । उप्पर पहले आपका नाम लिखा हुआ। फिर आधार लिंक बैंक की नाम लिखा है आपको जो भी बैंक नाम होगा वो था दिखाने लग जायेगा । उसके बाद अप देख सकते आगे आपका अकाउंट नम्बर लिखा हुआ है इस तरह का मैसेज लगभग सभी बहनों को आ गया है । अब अपलोगो को परेशान नही होना है की किस बैंक अकाउंट में पैसा आया है