शोभापुर कालोनी में साप्ताहिक बाजार के दिन जलती कार सड़क पर आई
शोभापुर कॉलोनी में आगजनी की घटना से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने स्थित दुकान संचालकों और सड़क पर आवागमन करने वालों में अफरा तरफरी मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक जलती हुई कार आगे बढ़ती हुई बीच सड़क पर आ पहुंची। जलती कार को आगे बढ़ते हुए सड़क पर आते देख आसपास के दुकान संचालक और लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि हाजी हुसैन की खान साइकिल स्टोर में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर से कार में गैस भरी जा रही थी।
इसी दौरान अचानक अल्टो कार में आग लग गई।
व्यापारी ने बताया किसा साइकिल स्टोर में पेट्रोल बेचने के अलावा एलपीजी
गैस भी रिफलिंग की जाती थी। गैस रिफलिंग करने
की वजह से ही आगजनी की घटना हुई है। व्यापारियों
का कहना है कि भरे बाजार में वर्षो से कार में गैस
भरने का अवैध काम चल रहा था। कई बार
व्यापारियों के मना करने पर भी दुकान संचालक द्वारा
बात नहीं मानी जाती थी। इससे लोगों में खान
साइकिल स्टोर के प्रति रोष भी है।
सूचना मिलते ही पहुंची दमकल टीम
आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और दमकल कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। करीब एक घंटे बाद भी जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो नगरपालिका की दूसरी दमकल घटना स्थल पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया। साप्ताहिक बाजार के दिन शोभापुर कालोनी में स्टेट बैंक के सामने आगजनी की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में व्यापारी और आमजनता पहुंचकर जानकारी लेते रहे। इधर चौकी प्रभारी दिलीप यादव और पुलिस बल ने घटना स्थल से पब्लिक को दूर किया।
नाले में फेंका जला हुआ गैस सिलेंडर
कार और साइकिल स्टोर में आगजनी की घटना के बाद दुकान संचालक ने आनन फानन में एलपीजी गैस सिलेंडर जिससे कार में गैस भरी जा रही थी। उक्त सिलेंडर को नाले में फेंक दिया। इसके बाद कार से सीएनजी टंकी निकालकर भी नाले में फेंक दी। इसलिए कार में गैस भरने वाली बात की पुष्टि की जा सकती है। हालाकि दुकान संचालक हाजी हुसैन का कहना है कि कार में गैस भरने से यह हादसा नहीं हुआ। जबकि लोगों का कहना है गैस भरते समय कार में आग लगी और जलती कार चलकर बीच सड़क पर आ पहुंची।
साइकिल स्टोर में बेचते थे पेट्रोल
आसपास के व्यापारियों ने बताया कि खान साइकिल स्टोर में पेट्रोल भी बेचा जाता था। जिसके चलते यहां पहले से ही इस तरह के हादसे का अनुमान था। बताया जा रहा है कि गैस रीफलिंग करने का काम भी यहां काफी दिनों से चल रहा था। लोगों का कहना है की खान साइकिल स्टोर वाले ने धीरे धीरे सड़क किनारे काफी जगह पर कब्जा कर उसे कबाड़े में तब्दील कर दी है। जिससे आम जनता और व्यापारियों को परेशान होना पड़ता है।
बड़ा हादसा टला
व्यापारियों और दमकल कर्मियों की तत्परता व
सुझबुझ से बड़ा हादसा टल गया। कोई जनहानि नहीं
हुई। हालाकि धनहानि जरूर हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने
बताया आज इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में
साइकिल स्टोर से आग बढ़ती हुई आसपास की
दुकानों तक जा पहुंची। आग की लपटों की जद में
पास खड़ी एक स्कॉर्पियो भी आ गई। बताया जा रहा
है कि साइकिल स्टोर में काफी मात्रा में टायर रखे थे
जिसके चलते आगे भीषण रूप धारण कर लिया था।
No comments:
Post a Comment