Saturday, 30 December 2023

नायब तहसीलदार पथोरिया के माध्यम से 15 दिन पहले खोदे गड्डे को बंद कराया गया। पहले भी बंद करा चुके है उत्खनती गड्ढा




सारनी। जल जीवन मिशन अंतर्गत पाइपलाइन डालने बीच सड़क पर 15 दिन पहले खोदे गय गड्ढे को  सारनी नायब तहसीलदार के माध्यम से बंद कराया गया। वार्डवासियों के माध्यम से नायब तहसीलदार को शिकायत  की गई थी जिसके बाद तहसीलदार द्वारा शिकायत के 2 घंटे के अंदर में ही गड्डे को बंद करा दिया गया। कुछ दिन पहले भी नायब तहसीलदार पथोरिया की पहल से लेडी कलेक्शन के सामने उत्खनित गड्ढा बंद कराया गया था। 

 जल जीवन मिशन के अंतर्गत मेन पाइप लाइन में कनेक्शन के लिए जगह जगह गड्ढे खोदे जा रहे है जिनका कार्य 15 दिन में भी पूरा नहीं हो पा रहा है। सारनी के वार्ड क्रमांक 12 में रिजवी एसटीडी के पास नल जल योजना का कार्य कर रहे ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा करीबन 3 फीट गहरा और 1 फीट चौड़ा गड्ढ़ा रोड के बिल्कुल बीचों-बीच किया गया था। जो रात के अंधेरे में लोगों को दिखाई नहीं देता गड्ढे के आसपास बेरिकेट्स भी नहीं लगाए गए थे। जिससे लोगों को गड्ढा दिखाई नहीं देता। ठेकेदार द्वारा कार्य में इतनी लापरवाही की जा रही है कि इनके द्वारा खोदे गय गड्ढों को कई दिन तक बंद नही किया जा रहा। शहर की बहुत सी गलियों के यही हाल है जिनमें कई लोग गिर रहे हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। शॉपिंग सेंटर में रात्रि में अपनी बाइक से घर जा रहे एक युवक फैजान ने बताया कि में रात्रि में मोटरसाइकिल से घर जा रहा था मुझे पता नहीं था आगे गढ़ा है में मोटरसाइकिल सहित गड्ढे में गिर गया गनीमत यह रही कि ज्यादा कहीं चोट नहीं लगी। नल जल योजना वालो ने जगह-जगह गड्ढे करके रखे हैं । जिनको बंद करना बहुत जरूरी है साथ ही साथ गड्ढों के चारो ओर बेरीगेट्स या डेंजर पट्टी लगाना भी जरूरी है जिससे वहा से आवागमन करने वाले लोग किसी घटना का शिकार ना हो जाए।

No comments:

Post a Comment