Tuesday, 8 August 2023

पाथाखेड़ा के सब स्टेशन पर फायरिंग, बदमाशों ने उड़ाया कापर केबल,

सारनी।


डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा के मुख्य सब स्टेशन पर देर रात हुई वारदात ने पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह वारदात शहर के मुख्य बाजार में स्थित स्टेट बैंक के सामने सब स्टेशन की है। इस वारदात से सुरक्षा और डब्ल्यूसीएल कर्मियों में खौफ है। दरअसल चोर बदमाशों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हैं कि पेट्रोलिंग टीम पर फायरिंग करने में भी संकोच नहीं करते। प्रत्यक्षदर्शी सुनील बनखेड़े ने बताया देर रात 10 से 12 की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने सब स्टेशन पर धावा बोला था। अंदर से सब स्टेशन में ताला लगा होने की वजह से चोर ताला नहीं तोड़ पाए। जबकि स्टोर का ताला तोडक़र चोर केबल ले गए। इस दौरान पेट्रोलिंग टीम पहुंची। जिस पर चोरों ने दो राउंड फायरिंग कर फरार हो गए।


छतरपुर टू खदान में रोज हो रही वारदात

पाथाखेड़ा क्षेत्र की छतरपुर टू कोयला खदान की द्वितीय और तृतीय पाली में हर रोज वारदात हो रही है। चोर बदमाश कभी स्पेयर पार्ट्स चोरी कर रहे हैं तो कभी सुरक्षा दीवार तोडक़र केबल काट कर ले जा रहे हैं। बीते 1 सप्ताह से इस खदान में रोज चोरी की घटनाएं हो रही है। खास बात यह है कि खदान परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक दो नहीं बल्कि कई बार चोर बदमाश कैद भी हुए हैं। लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। इसके चलते चाह कर भी पुलिस चोरों तक पहुंचने में सफल नहीं हो पा रही। इसी तरह की वारदात पाथाखेड़ा क्षेत्र की विभिन्न कोयला खदानों, सब स्टेशनों और रीजनल वर्कशॉप में भी हो रही है।

सुरक्षा विभाग ने टीआई से मुलाकात

पाथाखेड़ा क्षेत्र की कोयला खदानों में हो रही चोरी लूट और मारपीट की वारदात से त्रस्त होकर सुरक्षा विभाग के कर्मियों ने टीआई सारणी से मुलाकात कर चोरी, लूट और मारपीट की वारदात से विस्तार पूर्वक अवगत कराया। टीआई से मुलाकात करने वाले सुरक्षाकर्मियों ने चोरों के वीडियो भी दिखाएं और किस तरह की वारदात को चोर बदमाश अंजाम दे रहे हैं इस विषय से भी अवगत कराया। खदान में होने वाली वारदात से संबंधित वीडियो देखने और सुरक्षा विभाग द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लेकर टीआई द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


महाप्रबंधक से मिले यूनियन प्रतिनिधि

कोयला खदानों और विभिन्न स्थानों पर हो रही वारदात को लेकर यूनियन प्रतिनिधियों ने डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा क्षेत्र के महाप्रबंधक से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की बात कही। दरअसल डब्ल्यूसीएल कर्मियों के साथ चोर बदमाशों द्वारा की जा रही मारपीट से कोयला कर्मियों में खौफ का माहौल है। इसका असर कोयला उत्पादन पर पड़ रहा है। रात्रि पाली में ड्यूटी करने वाले कोयला कर्मी कोई अनहोनी ना हो जाए। इसके चलते रात्रि पाली में ड्यूटी जाने से कतराते हैं। यही वजह है कि द्वितीय और तृतीय पाली में लगातार मेन पावर कम होता जा रहा है।

No comments:

Post a Comment