Tuesday, 24 September 2024

कोलनगरी में तेंदुए की मौजूदगी से हड़कंप, WCL कर्मचारियों ने वीडियो किया वायरल**

 **कोलनगरी में तेंदुए की मौजूदगी से हड़कंप, WCL कर्मचारियों ने वीडियो किया वायरल**



मंगलवार रात को पाथाखेड़ा स्थित तवा 2 कोयला खदान के पास तेंदुआ दिखाई देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। Western Coalfields Limited (WCL) के कर्मचारियों ने टार्च की रोशनी में तेंदुए का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग सक्रिय हो गया और क्षेत्र में तेंदुए की खोजबीन शुरू कर दी गई।



सारनी वन विभाग के एसडीओ अजय वहने ने पुष्टि की कि तवा 2 कोयला खदान के पास ड्यूटी पर जा रहे कर्मचारियों ने तेंदुए को देखा था। कर्मचारियों ने तेंदुए का वीडियो बनाकर वायरल किया, जिसके बाद वन विभाग ने तुरंत तीन टीमें गठित कीं और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। वन विभाग अब इस क्षेत्र में तेंदुए की तलाश कर रहा है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।


वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में खोजबीन कर रही है ताकि तेंदुए की पहचान कर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा सके। यह घटना क्षेत्र के लोगों में डर पैदा कर रही है, हालांकि वन विभाग और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। 


यह घटना कोयला खदान के आसपास के इलाकों में वन्यजीवों की बढ़ती मौजूदगी और उनके मानव क्षेत्रों में घुसने की समस्या को उजागर करती है।

Monday, 2 September 2024

धीरज खातरकर बने अंबेडकर जनसेवा भोपाल के जिला अध्यक्ष**

 **धीरज खातरकर बने अंबेडकर जनसेवा भोपाल के जिला अध्यक्ष**



**भोपाल, 2 सितंबर 2024:** अंबेडकर जनसेवा संगठन भोपाल की जिला कमेटी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष आशीष खातरकर की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें संगठन के कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से धीरज खातरकर को भोपाल जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।


इस महत्वपूर्ण नियुक्ति के बाद धीरज खातरकर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "मैं संगठन की नीतियों का पूरी निष्ठा के साथ पालन करूंगा और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ समाज के हक और अधिकारों की आवाज को सशक्त रूप से उठाऊंगा।"


बैठक में प्रमुख रूप से आनंद मेरल, रोहित बनकर, रोहन गायकवाड़, बिट्टू जंगले, यश वानखेड़े, विशाल साल्वे, रवि गायकवाड़, शुभम गल्ले, लाला खैरात, महेन्द्र, कुनाल सातनकर, मुकेश मासतकर, प्रेम मसतकर, वीरेंद्र धाकड़ और दीपक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

**पाथाखेड़ा पुलिस ने खदानों में चोरी करने वाले शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार**

 **पाथाखेड़ा पुलिस ने खदानों में चोरी करने वाले शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार**



पाथाखेड़ा, 2 सितंबर 2024: पाथाखेड़ा पुलिस ने एक बार फिर खदानों में हो रही चोरी की घटनाओं पर नकेल कसते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पिछले 2 महीनों में 10 से अधिक चोरों को खदानों में चोरी से संबंधित मामलों में जेल भेजा जा चुका है।


पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी और अनुविभागीय अधिकारी श्री रोशन जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सारणी श्री अरविंद कुमरे और चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वंशज श्रीवास्तव द्वारा लगातार WCL खदानों में हो रही तार चोरी की घटनाओं पर नजर रखी जा रही थी।


दिनांक 8 जुलाई 2024 की रात करीब 12:30 बजे ताव-01 खदान से अज्ञात चोरों द्वारा तार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में थाना सारणी में अपराध क्रमांक 343/24 धारा 331(4), 305(ई) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।


मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर, 2 सितंबर 2024 को पाथाखेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि इस मामले में शामिल शातिर चोर ड्रिलिंग कैंप के बंद खंडहर में खदान से चोरी का माल बेचने की फिराक में खड़ा है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ड्रिलिंग कैंप पर छापा मारा और आरोपी बाबुलाल सल्लाम, पिता हलवन सल्लाम, उम्र 20 वर्ष, निवासी हीरापल्ला, तहसील घोड़ाडोंगरी को धरदबोचा। आरोपी की निशानदेही पर चोरी का माल, जिसकी कीमत लगभग 10,000 रुपये बताई जा रही है, बरामद किया गया और उसे न्यायालय भेजा गया।


बता दें कि आरोपी बाबुलाल सल्लाम पूर्व में भी खदानों में चोरी से संबंधित मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से खदान क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है।